WWE में नेकी बेला की धमाकेदार वापसी! असली वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

WWE में नेकी बेला की धमाकेदार वापसी! असली वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

WWE सुपरस्टार निक्की बेला की चौंकाने वाली वापसी ने फैंस को हैरान कर दिया है। लेकिन यह वापसी महज़ शोहरत या स्टंट नहीं है। निक्की ने सालों बाद फिर से रिंग में कदम रखा है, और इसके पीछे एक बेहद भावनात्मक वजह है — उनका बेटा माटेओ।

एक इंटरव्यू में निक्की ने कहा, “मैं चाहती हूं कि माटेओ देखे कि लोग मुझे क्यों चीयर करते थे। मैं चाहती हूं कि वह जाने कि मां बनने से पहले मैं क्या थी।”

वापसी के पीछे है विरासत और प्रेरणा की कहानी

निक्की ने अपनी सोच की तुलना WWE दिग्गज ट्रिश स्ट्रैटस से की, जो तब वापस लौटी थीं जब उनके बच्चे यह समझने लगे थे कि उनकी मां कौन हैं और क्या कर चुकी हैं। निक्की के लिए भी यह सफर सिर्फ नाम और पहचान का नहीं, बल्कि अपनी विरासत को अपने बेटे को दिखाने का है।

उन्होंने कहा कि रेसलिंग ही वह जगह है जहां उन्होंने खुद को सबसे अधिक मजबूत, स्वतंत्र और निडर महसूस किया। “परिवार की देखभाल के लिए ब्रेक लेना जरूरी था, लेकिन अब मुझे एहसास हुआ कि मैं अपने उस रूप को मिस कर रही थी। यह वापसी सिर्फ शारीरिक नहीं, बल्कि भावनात्मक स्तर पर भी है।”

महिलाओं की रेसलिंग के लिए चाहती हैं स्थायी मंच

निक्की ने WWE के Evolution इवेंट की भी तारीफ की और कहा कि यह सिर्फ एक बार का इवेंट नहीं होना चाहिए, बल्कि हर साल आयोजित किया जाना चाहिए। “महिलाओं ने रेसलिंग में अपनी जगह बनाई है।

मैं अगली पीढ़ी की महिला रेसलरों के लिए एक मजबूत विरासत छोड़ना चाहती हूं।” खबरें हैं कि उनकी बहन ब्री बेला भी वापसी की तैयारी में हैं। हालांकि निक्की ने इस पर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन इशारा जरूर दिया है कि फैंस जल्द ही ‘बेला ट्विन्स’ को एक साथ रिंग में देख सकते हैं।