Urban Company का IPO मचा रहा धमाल, क्या मिलेगा मोटी कमाई करने का मौका

Urban Company का IPO मचा रहा धमाल, क्या मिलेगा मोटी कमाई करने का मौका


Urban Company का 1,900 करोड़ रुपए का IPO, 10 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था और आज इसका दूसरा दिन है. इस IPO को लॉन्च होते ही निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है. दूसरे दिन तक ही ये IPO 4.83 गुना यानी लगभग 483% तक सब्सक्राइब हो चुका है. जो इस IPO में निवेशकों की रूचि को साफ तौर पर दर्शाता है.

IPO के ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) की बात करें तो यह लगभग 34% तक पहुंच चुका है. GMP प्रीमियम शेयर की अनुमानित लिस्टिंग का संकेत देता है. Urban Company के शेयर ग्रे मार्केट में आईपीओ की ऊपरी कीमत 103 रुपये के मुकाबले लगभग 35 रुपये का प्रीमियम लेकर 138 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं.

यानी कंपनी के शेयर मौजूदा अनुमानों के अनुसार 138 रुपए पर लिस्ट हो सकते हैं. अगर शेयर GMP के ट्रेंड के हिसाब से लिस्ट होते हैं तो जिन निवेशकों को IPO के माध्यम से कंपनी के शेयर मिलेंगे, उन्हें अच्छा लिस्टिंग गेन यानी मुनाफा होगा.

सब्सक्रिप्शन में भारी बढ़त

IPO के दूसरे दिन तक कुल सब्सक्रिप्शन 4.83 गुना रहा, जिसमें रिटेल निवेशकों ने 10.82 गुना और गैर-संस्थागत निवेशकों ने 7.85 गुना शेयर सब्सक्राइब किए हैं. संस्थागत निवेशकों ने भी 1.31 गुना हिस्सा लिया है, जो बताता है कि बड़े इंवेस्टर्स भी कंपनी में निवेश को लेकर उत्साहित हैं.

कंपनी क्या करती है?

Urban Company एक डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो घर पर सफाई, डेकॉर, प्लंबिंग, इलेक्ट्रिक, इंसेक्ट्स कंट्रोल जैसी घरेलू सेवाएं प्रदान करता है. यह प्लेटफॉर्म प्रशिक्षित प्रोफेशनल्स से ग्राहकों को जोड़ता है, जिससे भरोसेमंद और क्वालिटी सेवाएं मिलती हैं. इसके अलावा कंपनी के अपने प्रोडक्ट्स जैसे वाटर प्यूरिफायर और इलेक्ट्रॉनिक डोर लॉक भी मार्केट में उपलब्ध हैं.

यह कंपनी भारत के 47 शहरों में काम कर रही है और साथ ही UAE, सिंगापुर और सऊदी अरब में भी अपने व्यवसाय का विस्तार कर चुकी है. शुरुआत से अब तक, कंपनी ने 1.45 करोड़ से ज्यादा ग्राहकों को सेवाएं दी हैं.