टीवी का फेमस सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ बीते कई सालों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है। ये शो सबसे ज्यादा लंबे समय तक चलने वाले शोज में एक है। इसमें कई ऐसे कलाकार हैं, जिन्हें दर्शकों ने छोटे से बड़े होते देखा है। इस शो के एक ऐसे ही कलाकार रहे हैं भव्य गांधी। ‘तारक मेहता’ में भव्य ने ‘टप्पू’ की भूमिका निभाकर खूब पॉपुलैरिटी बटोरी है। हालांकि, कुछ साल पहले भव्य ने असित मोदी के शो को छोड़ दिया था। लंबे वक्त के बाद भव्य फिर से एक बार टीवी पर कमबैक करने जा रहे हैं। इस बार भव्य का किरदार बिल्कुल हटकर होने वाला है। चलिए जानते हैं उनके शो के बारे में…
विलेन बनकर लौट रहे हैं ‘टप्पू’
TMKOC के टप्पू उर्फ भव्य गांधी 5 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं। भव्य इस बार एक खास रोल में नजर आएंगे। भव्य के शो नाम ‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ है। इसमें भव्य निगेटिव किरदार (प्रभास) के रूप में नजर आएंगे। भव्य पहली बार विलेन के अवतार में दिखेंगे। भव्य को विलेन के किरदार में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
प्रोमो में दिखा भव्य का खतरनाक रूप
‘पुष्पा इम्पॉसिबल’ शो से एक प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में दिखाया गया है कि भव्य खुद पर पड़े चांटे के बाद बदला लेने की आग में जलते हैं। शो में भव्य पूरी तरह से अपनी पिछली मासूम और शरारती इमेज से अलग दिख रहे हैं। इस प्रोमो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। शो का प्रोमो को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, ‘क्या राशि को बचाने की कोशिश में अश्विन पड़ जाएगा बड़ी मुसीबत में…।’ ये शो सोमवार-शनिवार रात 9.35 बजे सोनी सब पर प्रसारित होता है।