मेघालय में इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में एक नया मोड़ सामने आया है। पुलिस ने पहले दावा किया था कि सोनम रघुवंशी सहित पांच आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। लेकिन अब हत्या के आरोप में गिरफ्तार दो मुख्य आरोपी आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी ने मजिस्ट्रेट के सामने चुप्पी साध ली और अपने पुराने बयान से मुकर गए।
मजिस्ट्रेट के सामने नहीं बोले आरोपी
मेघालय पुलिस के अनुसार, पूछताछ के दौरान आकाश और आनंद ने अपनी भूमिका स्वीकार की थी, लेकिन 26 जून को कोर्ट (Sonam Raghuvanshi Case) में पेश होने पर उन्होंने कोई बयान नहीं दिया। कानूनी रूप से, केवल मजिस्ट्रेट के समक्ष दिया गया बयान ही न्यायालय में मान्य होता है। अब पुलिस फॉरेंसिक रिपोर्ट, GPS डेटा, कॉल रिकॉर्ड, और अन्य डिजिटल सबूतों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मजबूत केस तैयार कर रही है।
Sonam Raghuvanshi Case: हनीमून के बहाने रची गई हत्या की साजिश
यह सनसनीखेज हत्याकांड 20 मई 2025 को शुरू हुआ, जब राजा रघुवंशी अपनी पत्नी सोनम (Sonam Raghuvanshi Case) के साथ हनीमून के लिए मेघालय गए। 23 मई को कपल लापता हो गया और 2 जून को राजा का शव एक गहरी खाई में क्षत-विक्षत हालत में मिला। जांच में खुलासा हुआ कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की साजिश रची थी। आरोप है कि उसने हत्या के लिए 20 लाख रुपये की सुपारी दी थी।
हत्या में विशाल सिंह चौहान, आकाश राजपूत और आनंद कुर्मी शामिल थे, जिन्होंने सोनम की मौजूदगी में राजा की हत्या कर शव को खाई में फेंक दिया।
सबूत मिटाने के आरोप में और गिरफ्तारियां
मेघालय पुलिस ने अब तक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें सोनम, राज कुशवाहा, तीन सुपारी किलर और हाल ही में इंदौर से गिरफ्तार (Sonam Raghuvanshi Case) किए गए लोकेंद्र सिंह तोमर, सिलोम जेम्स और बल्लू अहिरवार शामिल हैं। इन तीनों पर सबूत नष्ट करने का आरोप है। छापेमारी में पुलिस को एक देसी पिस्तौल, दो मैगजीन और जिंदा कारतूस भी बरामद हुए हैं।
Sonam Raghuvanshi Case: नार्को टेस्ट की मांग और पुलिस का जवाब
राजा रघुवंशी के परिजनों ने मुख्य आरोपी सोनम और उसके प्रेमी राज पर नार्को टेस्ट की मांग की थी। लेकिन मेघालय पुलिस अधीक्षक विवेक सियेम ने स्पष्ट किया कि सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुसार नार्को टेस्ट अनिवार्य नहीं है, खासकर तब जब पर्याप्त तकनीकी और भौतिक साक्ष्य उपलब्ध हों।
चार्जशीट जल्द कोर्ट में पेश होगी
पुलिस का कहना है कि मामले में जुटाए गए डीएनए रिपोर्ट, डिजिटल लोकेशन डेटा, और अन्य सबूतों के आधार पर जल्द ही चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में दाखिल की जाएगी। साथ ही, सोनम रघुवंशी मामले में दो आरोपियों के बयान से पलटने के बावजूद पुलिस का कहना है कि केस मजबूत है और आरोपी बच नहीं पाएंगे।