मेघालय के हनीमून मर्डर केस की आरोपी Sonam Raghuvanshi का पुलिस की कैद में अब एक महीना पूरा हो गया है। इंदौर के रहने वाले पति राजा रघुवंशी की हत्या में सोनम आरोपी है, जो एक बार फिर सुर्खियों में है।
इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी मर्डर केस में गिरफ्तार उनकी पत्नी Sonam Raghuvanshi के जेल में एक महीने पूरे हो गए है। हनीमून पर अपने पति की हत्या की साजिश रचने वाली सोनम एक बार फिर सुर्खियों में है। खबरों की मानें तो जेल में एर महीना बिताने के बाद भी सोनम के तेवर नहीं बदले है। पुलिस की कैद में रहने के बावजूद उसे अपने पति को मारने का भी कोई पछतावा नहीं है। साथ ही उसके परिवार से भी कोई उससे मिलने नहीं आया है।
जेल में घुल-मिल गई है सोनम
बताया जा रहा है कि जेल के माहौल में सोनम ढल चुकी है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, अन्य महिला कैदियों के साथ सोनम अच्छी तरह घुल-मिल गई है। साथ ही वह रोज सुबह ठीक समय पर उठती है और जेल मैनुअल का पालन करती है। अपने पति की हत्या के बारे में या निजी जीवन के बारे में वह किसी भी कैदी या जेल प्रशासन से बात नहीं करती है।
कौशल विकास के काम सीखेगी सोनम
बता दें कि अबतक सोनम को जेल में कोई काम नहीं करना पड़ता था लेकिन अब उसे काम सौंपा जाएगा। उसे जेल के भीतर सिलाई और कौशल विकास से जुड़े अन्य काम सिखाए जाएंगे। जेल के नियम यह कहते है कि सोनम अपने परिवार के लोगों के मिल सकते है लेकिन उसने किसी से भी मुलाकात करने या फोन करने से इनकार कर दिया है। साथ ही उसके परिवार से भी कोई उससे मिलने नहीं आया है।