पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ की फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर के होने पर विवाद मचा हुआ है। दिलजीत की ये फिल्म विदेशों में रिलीज हो चुकी है, लेकिन भारत में रिलीज होने को लेकर बवाल मचा हुआ है। भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम हमले के बाद से ही तनाव की स्थिति है। भारत में पाकिस्तानी एक्टर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स भी बैन कर दिए गए हैं। अब दिलजीत की फिल्म से जुड़े विवाद को लेकर जावेद अख्तर ने अपनी राय सामने रखी है। उनका मानना है कि दिलजीत की इस फिल्म को भारत में रिलीज होने देना चाहिए।