RVNL, IRFC सहित रेलवे कंपनियों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 24000 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान

Railway News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) की अगुवाई वाली केंद्र सरकार ने बड़ा फैसला किया है। शुक्रवार को हुई कैबिनेट की मीटिंग में 8 नए रेलवे लाइन प्रोजेक्टस की मंजूरी दी गई है। सरकार का कहा है कि इससे कनेक्टिविटी और बेहतर होगी। रेलवे को लेकर हुए इस ऐलान का फायदा आने वाले समय में रेलवे सेक्टर की कंपनियों को मिलने की उम्मीद है।

2030-31 में पूरा होने की उम्मीद

इन प्रोजेक्ट्स का अनुमानित खर्च 24,657 करोड़ रुपये है। ये प्रोजेक्ट्स 2030 – 2031 तक पूरा हो सकते हैं। ये 8 प्रोजेक्टस 7 राज्यों के 14 जिलों को कवर करेंगे। ये 7 राज्या उड़ासी, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, झारखंड, तेलंगाना और पश्चिम बंगाल है। बता दें, इन प्रोजेक्ट्स के जरिए रेलवे नेटवर्क में 900 किलोमीटर का इजाफा होगा।

510 गांवों को जोड़ने की तैयारी

सरकार ने बताया है कि इन प्रोजेक्ट्स के जरिए 64 नए स्टेशन बनाए जाएंगे। जिससे देश के 510 गांवों में कनेक्टिविटी बेहतर होगी। वहीं, 40 लाख की आबादी इसका सीधा प्रभाव रहेगा। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के जरिए 767 करोड़ किलोग्रोम कॉर्बन की बचत होगी। जोकि 30 करोड़ पेड़ लगाने के बराबर है।

इन कंपनियों की बल्ले-बल्ले

सरकार के इस ऐलान का फायदा आने वाले समय में रेल विकास निगम (RVNL Share), तीतरगढ़ रेल सिस्टम्स, आईआरएफसी (IRFC Share), जूपिटर वैगन्स, बीईएमएल लिमिटेड जैसी कंपनियों को मिल सकता है। सरकार के आत्मनिर्भर भारत की मुहिम के कारण रेलवे सेक्टर की कंपनियों को खूब प्रोजेक्ट्स मिले हैं। जिसकी वजह से शेयर बाजारों में इन कंपनियों की स्थिति पहले बहुत बेहतर हो गई है। बीते एक साल में रेल विकास निगम सहित कई रेलवे स्टॉक्स ने निवेशकों को शानदार रिटर्न भी दिया है।

(यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार जोखिमों के अधीन है। किसी भी निवेश से पहले एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें।)

Related Articles

Latest Articles