Ravindra Jadeja ने खुल्लम-खुल्ला तोड़ा BCCI का नियम… जानिए क्या हुआ इंग्लैंड में और सजा मिलेगी या होगी तारीफ

Ravindra Jadeja ने खुल्लम-खुल्ला तोड़ा BCCI का नियम… जानिए क्या हुआ इंग्लैंड में और सजा मिलेगी या होगी तारीफ

एजबेस्टन टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया की पहली पारी 587 रन पर समाप्त हुई। जडेजा ने कप्तान शुभमन गिल के साथ बहुमूल्य 203 रन की साझेदारी की। टीम इंडिया पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से पीछे है।

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में टीम इंडिया मजबूत स्थिति में लग रही है। पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने कप्तान शुभमन गिल का बखूबी साथ निभाया और टीम का स्कोर 500 रन पार करने में अहम भूमिका निभाई।

इस बीच, Ravindra Jadeja पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) का एक नियम तोड़ने का आरोप लगा है। हालांकि देखना यही है कि बोर्ड अपने इस खिलाड़ी की तारीफ करता है या सजा देता है।

टीम के साथ बस में नहीं, अकेले पहुंचे मैदान पर

  • यह घटनाक्रम टेस्ट मैच के दूसरे दिन का है। पहले दिन का खेल समाप्त होने पर Ravindra Jadeja और शुभमन गिल नाबाद लौट थे। Ravindra Jadeja पर अपने कप्तान का साथ देने का दबाव था, ताकि पहली पारी में बड़ा स्कोर बनाया जा सके।
  • मैच के दूसरे दिन जडेजा सबसे पहले मैदान पर पहुंच गए। उन्होंने होटल से टीम को लेकर आने वाले बस का इंतजार भी नहीं किया। यह बीसीसीआई के नियमों के खिलाफ है। नियम के मुताबिक, सभी खिलाड़ी एक साथ ही स्टेडियम पहुंचेंगे।
  • जडेजा सबसे पहले मैदान पर पहुंचे और खेल शुरू होने से पहले काफी देर तक मैच प्रैक्टिस की। जडेजा के मुताबिक, मुझे पता था कि मुझे नई गेंद का सामना करना है। यही कारण है कि मैंने प्रैक्टिस करना सही समझा।
  • जडेजा का यह फैसला सही साबित हुआ। अपने एक दिन पहले के 41 रन से आगे बढ़ते हुए जडेजा ने कप्तान शुभमन गिल के साथ मिलकर 203 रन जोड़े और अंततः भारत को 500 रन के पार पहुंचाया।
  • हालांकि, जडेजा शतक से चूक गए। जोश टंग की एक उछाल भरी गेंद ने उन्हें 89 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया। आखिर में टीम इंडिया ने पहली पारी 587 रन पर खत्म की।