दक्षिण भारतीय सिनेमा में जिस एक्टर ने सबसे बड़ा और खास नाम कमाया है वो है मेगास्टार रजनीकांत. रजनीकांत 74 साल के हो चुके हैं. हालांकि अब भी उनका अभिनय के प्रति प्यार बिलकुल भी कम नहीं हुआ है. जिस चीज ने उन्हें देश दुनिया में काफी लोकप्रिय किया है, वो काम अभिनेता अब भी कर रहे हैं. इस साल 75 साल के होने वाले ‘थलाइवा’ इस उम्र में भी फिल्मों में लीड रोल निभा रहे हैं.
अपने लंबे और सफल करियर में अब तक कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं. साल 1975 में फिल्म ‘अपूर्व रागंगल’ में एक छोटी सी भूमिका के जरिए अपना एक्टिंग करियर शुरू करने वाले रजनीकांत ने साउथ से लेकर बॉलीवुड तक में काफी नाम कमाया. हालांकि एक्टर बनने से पहले उन्होंने कभी कुली का काम किया तो कभी बस कंडक्टर की नौकरी भी की. वो आज करोड़ों की दौलत के मालिक हैं. लेकिन उनकी पहली सैलरी एक हजार रुपये से भी कम थी.
कितनी थी रजनीकांत की पहली सैलरी?
रजनीकांत का जन्म कर्नाटक के बेंगलुरु में 12 दिसंबर 1950 को मराठी परिवार में हुआ था. उनका असली नाम शिवाजी राव गायकवाड़ हैं. अभिनेता बनने से पहले उन्होंने बस कंडक्टर के रूप में काम किया था. यहां उन्हें महीने के 750 रुपये मिला करते थे. इस हिसाब से अभिनेता की पहली सैलरी 750 रुपये थी.
अब हैं इतने करोड़ के मालिक
कभी महज महीने के 750 रुपये कमाने वाले रजनीकांत की लाइफ फिल्मी दुनिया में आने के बाद पूरी तरह से बदल गई थी. अपने 50 साल के एक्टिंग करियर में उन्होंने खूब शोहरत के साथ ही अच्छी खासी दौलत भी कमाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक साउथ मेगास्टार की टोटल नेटवर्थ 430 करोड़ रुपये है. अभिनेता अपनी फैमिली के साथ चेन्नई के पॉश इलाके पॉइस गार्डन में रहते हैं. उनके घर की कीमत करीब 35 करोड़ रुपये है.
350 करोड़ी ‘कुली’ ला रहे हैं रजनीकांत
रजनीकांत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘कुली’ को लेकर सुर्खियों में हैं. 350 करोड़ के बजट में बनी ये पिक्चर 14 अगस्त को रिलीज हो रही है. इसका क्लैश बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की 400 करोड़ी फिल्म ‘वॉर 2’ से होगा.