हर माता-पिता चाहते हैं कि उनके बच्चों का भविष्य सुरक्षित हो और जब वे बड़े हो, तो उनकी पढ़ाई या शादी के लिए पैसों की कोई कमी न हो. अगर आप भी अपनी बेटी के लिए एक फिक्स और भरोसेमंद निवेश योजना की तलाश में हैं, तो पोस्ट ऑफिस की सुकन्या समृद्धि योजना आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है. इस स्कीम में न सिर्फ गारंटीड रिटर्न मिलता है, बल्कि इसमें निवेश पर रिस्क भी बेहद कम होता है.
क्या है सुकन्या समृद्धि योजना?
सुकन्या समृद्धि योजना भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक खास बचत योजना है, जो खासतौर पर बेटियों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए बनाई गई है. इसमें आप अपनी बेटी के नाम पर अकाउंट खुलवा सकते हैं, लेकिन शर्त यह कि बच्ची की उम्र 10 साल से कम हो. इस खाते में हर साल न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक जमा किए जा सकते हैं.
कैसे बन सकते हैं 70 लाख रुपये?
अगर आप चाहते हैं कि बेटी के 21 साल पूरे होने पर उसे लगभग 70 लाख रुपये की राशि मिले, तो इसके लिए जरूरी है कि आप हर महीने में 12,500 रुपये की बचत करें और साल में 1.5 लाख रुपये का निवेश करें. मान लीजिए आपने यह अकाउंट बेटी के 5 साल की उम्र में खुलवाया और लगातार 15 साल तक आपने हर साल 1.5 लाख रुपये जमा किए. इस तरह 15 सालों में आपका कुल निवेश 22.5 लाख रुपये होगा. चूंकि इस योजना में कंपाउंड ब्याज मिलता है, इसलिए 21 साल बाद यह राशि बढ़कर करीब 69.27 लाख रुपये हो जाएगी. इसमें लगभग 46.77 लाख रुपये सिर्फ ब्याज से कमाई होगी.
इस योजना की सबसे खास बात ये है कि इसमें मिलने वाला ब्याज पूरी तरह टैक्स फ्री होता है और इस समय यह ब्याज दर 8.2 फीसदी है, जो अन्य बचत योजनाओं की तुलना में बेहतर है. इस योजना के तहत जब बेटी 18 साल की हो जाती है, तब आप इसमें से आंशिक निकासी कर सकते हैं, जो उसकी पढ़ाई के खर्च के लिए काफी मददगार हो सकती है. वहीं, पूरा पैसा तब मिलेगा जब अकाउंट की मैच्योरिटी पूरी होगी यानी 21 साल पूरे होंगे.