PM Modi ने बेंगलुरु में तीन वंदे भारत ट्रेनों सहित नई मेट्रो का किया उद्घाटन

PM Modi ने बेंगलुरु में तीन वंदे भारत ट्रेनों सहित नई मेट्रो का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कर्नाटक के दौरे पर हैं। बेंगलुरु पहुंचे पीएम मोदी ने केएसआर रेलवे स्टेशन से 3 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद उन्होंने बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया और आरवी रोड (रगीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक मेट्रो से यात्रा भी की।

प्रधानमंत्री शहर में शहरी कनेक्टिविटी से जुड़ी कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी करेंगे। इसके साथ ही वह एक जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी आज बेंगलुरु और देश के अलग-अलग हिस्सों के लिए 23,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की शहरी कनेक्टिविटी परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

96 किमी तक पहुंचा बेंगलुरु मेट्रो का नेटवर्क

पीएम मोदी ने बेंगलुरु मेट्रो फेज-2 के तहत आरवी रोड (रागीगुड्डा) से बोम्मासंद्रा तक की येलो लाइन का उद्घाटन किया। 19 किलोमीटर से ज्यादा लंबी इस लाइन में 16 स्टेशन शामिल हैं और इसके निर्माण पर लगभग 7,160 करोड़ रुपये खर्च हुए हैं। इसके शुरू होने के बाद बेंगलुरु मेट्रो का नेटवर्क बढ़कर 96 किलोमीटर तक पहुंच गया है।

उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ येलो लाइन से आरवी रोड (रागीगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक की यात्रा की।

मेट्रो फेज-3 परियोजना की रखेंगे आधारशिला

इसके अलावा, प्रधानमंत्री मेट्रो फेज-3 परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। करीब 15,610 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली यह 44 किलोमीटर लंबी परियोजना में 31 एलिवेटेड स्टेशन शामिल होंगे। यह शहर में ट्रैफिक दबाव को कम करने के साथ ही रिहायशी, औद्योगिक और शैक्षणिक क्षेत्रों को बेहतर तरीके से जोड़ेगी।

तीन वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत

केएसआर रेलवे स्टेशन, बेंगलुरु से पीएम मोदी तीन नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। इनमें बेंगलुरु-बेलगावी वंदे भारत एक्सप्रेस, अमृतसर-श्री माता वैष्णो देवी कटरा वंदे भारत एक्सप्रेस और नागपुर (अजनी)-पुणे वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।