MP में CM मोहन का ऐलान- पैरालंपिक पदक विजेताओं को देगें 1-1 करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी

मध्य प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने पैरालंपिक विजेताओं को एक-एक करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।

मध्य प्रदेश सरकार ने राज्य के पैरालंपिक पदक विजेताओं को इनाम के तौर पर एक-एक करोड़ रुपये और सरकारी नौकरी देने की घोषणा मंगलवार को की। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भाजपा कार्यालय में तीन पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद पत्रकारों से कहा कि भारत ने ओलंपिक और पैरालंपिक में उल्लेखनीय प्रगति की है। उन्होंने कहा कि हमने ओलंपिक पदक विजेताओं के लिए एक करोड़ रुपये के इनाम की घोषणा की है और अब पैरालंपिक पदक विजेताओं के लिए भी हम एक-एक करोड़ रुपये के नाम और उन्हें सरकारी नौकरी देने की घोषणा कर रहे हैं। पैरालंपिक में मध्य प्रदेश से पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम पूजा ओझा, प्राची यादव और कपिल परमार हैं।

सीएम मोहन यादव ने एक्स पर ट्वीट करते हुए लिखा कि आज भोपाल स्थित प्रदेश भाजपा कार्यालय पर ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में वैश्विक पटल पर देश और मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाने वाले पैरालंपिक खिलाड़ियों को सम्मानित किया। आप सभी अपने अटूट अनुशासन, कठिन परिश्रम और उत्कृष्ट प्रदर्शन से सफलता के नित नए शिखर को स्पर्श करें, मां भारती को पदकों से गौरवभूषित करते रहें, यही शुभकामनाएं हैं।

पैरालंपिक में मध्य प्रदेश से पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम पूजा ओझा, प्राची यादव और कपिल परमार हैं। इनके साथ-साथ इस साल के पैरालंपिक खेलों में भारत ने कुल 29 पदक जीते हैं। इनमें से 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल जीते थे। आपको बता दें कि पेरिस 2024 पैरालंपिक खेलों में भारत ने अपने इतिहास में सबसे सफल प्रदर्शन किया था। क्योंकि बीते पैरालंपिक खेल जो साल 2020 में टोक्यो में हुए थे, उनमें भारत ने 19 पदक जीते थे।

Related Articles

Latest Articles