MP में दर्दनाक हादसा, दोस्त को बचाने में डूब गए 2 MBBS स्टूडेंट; मौत


रविवार को मध्य प्रदेश से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां के पन्ना जिले में जलाशय में डूबने से दो एमबीबीएस छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक छात्र को बचा लिया गया। दोनों मृतक छात्रों की पहचान कर ली गई है। दोनों छात्रों की मौत एक-दूसरे को बचाने की कोशिश में हुई है। दोस्त से मिलने के लिए दो छात्र उसके गांव गए थे, तभी ये हादसा हो गया। राजस्थान के रहने वाले अभिषेक बैरवा की जान बच गई है। 

इस घटना की जानकारी देते हुए अजयगढ़ थाना प्रभारी रवि जादौन ने बतााय कि इस घटना में जिस छात्र को बचाया गया है वो राजस्थान का रहने वाला है। छात्रों की पहचान अजयगढ़ के रहने वाले कृष्ण गुप्ता और उमरिया के रहने वाले अरविंद प्रजापति के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि अभिषेक बैरवा और अरविंद प्रजापति अपने सहपाठी कृष्ण गुप्ता से मिलने के लिए अजयगढ़ आए हुए थे। इसी दौरान यहां हादसा हो गया।

चप्पल साफ करने के दौरान फिसले थे

इस घटना की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि मामले में दो छात्रों की मौत हुई है। पुलिस ने बताया कि तीनों छात्र एक जलाशय के पास थे। इस दौरान चप्पल साफ करने को लेकर एक छात्र डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में एक-एक कर तीनों पानी में डूबने लगे। इनमें से दो छात्र पानी में बह गए जबकि एक को बचा लिया गया। मृतक छात्रों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

घटना पन्ना जिला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर अजयगढ़ की है। तीनों छात्र इंदौर के महात्मा गांधी मेमोरियल मेडिकल कॉलेज के छात्र थे। रविवार को दो छात्र दोस्त कृष्ण गुप्ता से मिलने के लिए अजयगढ़ आए थे। यहां दो की तालाब में डूबने से मौत हो गई, जबकि राजस्थान के रहने वाले अभिषेक बैरवा को बचा लिया गया।

Related Articles

Latest Articles