MP के 19 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, कहां-कहां ज्यादा बरसेंगे बादल


देश के कई स्थानों पर सिस्टम बनने के प्रभाव के चलते मध्यप्रदेश में कुछ स्थानों पर अगले चौबीस घंटों के दौरान भारी वर्षा होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। मध्यप्रदेश के अनेक स्थानों पर रुक-रुक कर हल्की वर्षा की सिलसिला बना हुआ है। बीते चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश के नर्मदापुरम संभागों में आने वाले जिले में अधिकांश स्थानों पर वर्षा दर्ज की गई। इसी के साथ ही ग्वालियर, रीवा और जबलपुर संभाग में आने वाले जिले में भी अनेक स्थानों पर तथा भोपाल, चंबल, शहडोल व सागर संभाग के जिलें में कुछ स्थानों पर और उज्जैन व इंदौर संभाग में आने वाले जिले में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई।

भोपाल स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों ने मौसम के मिजाज को देखते हुए बताया है कि राज्य के विदिशा, सिहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, धार, इंदौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, भिंड, श्योपुर, अनुपपुर, छिंदवाड़ा, मंडला, बालाघाट और पांढुर्णा जिले में दूसरे स्थानों की तुलना में इन स्थानों पर भारी वर्षा होने के आसार हैं।

वैज्ञानिकों ने बताया है कि राजधानी भोपाल, रायसेन, राजगढ, हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, देवास शाजापुर, आगर, मंदसौर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, मुरैना, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, शहडोल, उमरिया डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ, निवाड़ी और मैहर जिले में भी गरज चमक की स्थिति के साथ हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है। मौसम की परिस्थितियों को देखते हुए वैज्ञानिकों ने यलो अलर्ट में इन स्थानों को रखा हुआ है।

मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान राज्य के छिंडवाड़ा, भिंड और श्योपुर जिले में हल्की बाढ़ का खतरा होने की संभावना है। प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज थोड़े समय के लिए कई जगहों पर वर्षा हुई। इसके बाद से आसमान में बादल छाए रहे। अगले चौबीस घंटों के दौरान मौसम का मिजाज इसी तरह से रहने के आसार हैं।

Related Articles

Latest Articles