यूपी में इन दिनों जीवित होने का प्रमाण पत्र जमा नहीं करने के कारण लाखों वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन रोक दी गई है। वहीं सरकार ने अपील की है कि वद्ध संबंधित कार्यालय में जाकर जीवित होने का प्रमाण पत्र जमा करें।
बता दें कि अगर वृद्धा पेंशन नहीं आ रही है तो संबंधित विभाग में जाकर पता करें कि आखिर आपकी पेंशन क्यों नहीं आ रही है। बता दें कि यूपी में बड़ी संख्या में ऐसे बुजुर्गों की पेंशन रोक दी गई है, जिन्होंने जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं कराया है।
घर बैठे ऑनलाइन प्रोसिंग करें
यूपी के ग्रेटर नोएडा में लगभग 102 लोगों की वृद्धावस्था पेंशन रोक दी गई है तो वहीं यूपी में लगभग सभी जिलों में शासन की तरफ से यह साफ निर्देश दिया गया है कि जिन भी पेंशनधारकों ने एक साल का समय पूरा होने के बाद अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा नहीं कराया है वह तुरंत जमा करायें।
गड़बड़ी को रोकने जरूरी है प्रमाण पत्र जमा करना
अक्सर देखने में आया है कि वृद्धा की मौत के बाद भी उनके घरों के परिजन उसकी पेंशन लेते रहते हैं। इसीलिये सरकार हितग्राही का साल में एक बार जीवित होने का प्रमाण पत्र जमा करवाती है जिससे पेंशन मिलना जारी रहे।
अभी हाल ही में वेरिफिकेशन के दौरान यूपी प्रशासन ने ऐसे कई मामले पकड़े भी थे, जहां कई वरिष्ठ पेंशनधारक की मृत्यु के बाद भी उनके परिजन वृद्धा पेंशन लेने में लगे हुए थे। इस कारण प्रशासन अब सख्त रवैया अपना रहा है।
घर बैठे जमा करें आवेदन
आज के भागमभाग की जिंदगी में भी जीवन प्रमाण पत्र बनवाना बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको कहीं भटकने की जरूरत नहीं है। यह काम ऑनलाइन हो जाएगा। आपको https://jeevanpramaan.gov.in/ वेबसाइट पर जाना होगा। आप कंप्यूटर या मोबाइल से अपना जीवन प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। आप अपने आधार कार्ड से वेरिफिकेशन कर यह काम आराम से हो जाएगा। आप चाहें तो नजदीक के CSC सेंटर भी जा सकते हैं।

