LIC की ये स्कीम करेगी सारी टेंशन खत्म: पत्नी-बच्चे, माता-पिता सहित सास-ससुर को भी मिलेगा हेल्थ कवर

LIC की ये स्कीम करेगी सारी टेंशन खत्म: पत्नी-बच्चे, माता-पिता सहित सास-ससुर को भी मिलेगा हेल्थ कवर


जिंदगी में किसी को भी, कभी भी अचानक कोई बीमारी हो सकती है और अस्पताल के खर्चे इतने बढ़ गए हैं कि एक छोटी सी बीमारी भी परिवार की आर्थिक स्थिति को कमजोर कर सकती है. ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस होना बहुत जरूरी हो गया है ताकि बीमारी के समय आर्थिक टेंशन न हो. LIC की Jeevan Arogya Policy आपके और आपके पूरे परिवार के लिए एक बेहतरीन विकल्प है, जो अस्पताल के खर्चों को कवर करके आपकी टेंशन को खत्म करता है.

क्या है LIC Jeevan Arogya Policy?

LIC Jeevan Arogya एक हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी है जो आपके अस्पताल में भर्ती होने के खर्चों को कवर करती है. यह पॉलिसी सिर्फ आप ही नहीं, बल्कि आपकी पत्नी, बच्चे, माता-पिता और सास-ससुर को भी सुरक्षा देती है. मतलब पूरे परिवार की हेल्थ की सुरक्षा एक ही पॉलिसी में. जब आप या परिवार का कोई सदस्य अस्पताल में भर्ती होता है, तब यह पॉलिसी आपको आर्थिक मदद देती है, ताकि आप इलाज के दौरान फाइनेंशियल स्ट्रेस से बच सकें.

LIC Jeevan Arogya का प्रीमियम और सुरक्षा

इस पॉलिसी का प्रीमियम आपकी उम्र के आधार पर तय होता है. उदाहरण के लिए, अगर आपकी उम्र 20 साल है, तो सालाना प्रीमियम लगभग ₹1,922 होगा, 30 साल की उम्र में ₹2,242, 40 साल में ₹2,799 और 50 साल की उम्र में ₹3,768. यानी उम्र बढ़ने के साथ प्रीमियम थोड़ा ज्यादा होगा, लेकिन इसके बदले में आपको लंबी अवधि की सुरक्षा और परिवार के लिए फाइनेंशियल सुरक्षा मिलती है.

कैसे मिलेगा फायदा?

इस पॉलिसी के तहत अस्पताल में भर्ती होने पर आपके मेडिकल खर्चों का 50% हिस्सा तुरंत कवर कर दिया जाता है. आपको बिल की फोटो कॉपी जमा करनी होती है, और पैसे तुरंत मिल जाते हैं. अगर कोई गंभीर दुर्घटना या ऑपरेशन होता है, तो क्लेम जल्दी से जल्दी मिल जाता है. साथ ही, एंबुलेंस का खर्च भी 1000 रुपए तक कवर होता है, जिससे इमरजेंसी में मदद मिलती है.

कितना मिलेगा क्लेम?

LIC Jeevan Arogya पॉलिसी आपको रोजाना ₹1000 से ₹4000 तक की राशि हॉस्पिटल एडमिशन के लिए देती है, जिसे आप 720 दिनों तक उपयोग कर सकते हैं. अगर आपकी कवरेज राशि ज्यादा है, तो ICU के लिए रोजाना ₹8000 तक का क्लेम 360 दिनों तक मिल सकता है. इस पॉलिसी का लाभ आप एक साल में 5 बार तक ले सकते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि दुर्घटना या गंभीर बीमारी की स्थिति में क्लेम तुरंत, यानी एक दिन में सेटल हो जाता है.