कूनो नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए हर साल एक अक्टूबर को खुल जाता है। लेकिन इस साल बारिश से रास्ते खराब हो गए थे, जिसके चलते पार्क के गेट एक अक्टूबर को नहीं खोले गए थे। कुछ दिन बाद उन्हें चीते भी दिखाई दे सकते हैं। अभी चीतों को खुले में छोड़ने की तारीख को लेकर निर्णय नहीं लिया गया है।
बता दें कि कूनो नेशनल पार्क पर्यटकों के लिए हर साल एक अक्टूबर को खुल जाता है। लेकिन इस साल बारिश से रास्ते खराब हो गए थे, जिसके चलते पार्क के गेट एक अक्टूबर को नहीं खोले गए थे। एक दिन पहले ही पार्क प्रबंधन ने यह सूचना जारी कर दी थी कि रास्तों के बारिश से खराब होने के चलते
गेट नहीं खोले जाएंगे, लेकिन पिछले कुछ दिन से मौसम के साफ रहने से रास्ते ठीक हो गए हैं, जिसके बाद पार्क प्रबंधन ने गेट खोलना तय कर लिया है। माना जा रहा है कि छह अक्टूबर रविवार को टिकटोली, पीपलबाड़ी और अहेरा गेट खोल दिया जाएगा।कुछ दिन में छोड़े जाएंगे चीते
अभी चीते बाड़े में हैं। इन्हें खुले में नहीं छोड़ा गया है। लेकिन अब पार्क के अंदर पहने वाले नालों व नदियों में पानी कम रह गया है। इसलिए प्रबंधन चीतों को खुले में छोड़ने पर विचार कर रहा है। चीतों में खुले में छोड़ने को लेकर जल्द ही तारीख तय हो जाएगी। यानि एक सप्ताह के अंदर पर्यटकों को पार्क में चीते भी इधर उधर कुलाचें मारते हुए देख सकते हैं।
पार्क को छह अक्टूबर को पर्यटकों के लिए खोला जा सकता है। यदि सभी स्थितियां ठीक रहीं तो पार्क के गेटों को खोल दिया जाएगा। साथ चीजों को खुले में छोड़ने का अभी को निर्णय नहीं हुआ है।
-आर थिरुकुराल, डीएफओ कूनो नेशनल पार्क