गुजरात की फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर कीर्ति पटेल को आखिरकार सूरत पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके इंस्टाग्राम पर करीब 13 लाख से अधिक फॉलोअर्स हैं। कीर्ति पर आरोप है कि उन्होंने एक बिल्डर को हनीट्रैप में फंसाकर करोड़ों रुपये की उगाही की। गिरफ्तारी अहमदाबाद के सर्खेज इलाके से की गई, जहां कीर्ति काफी समय से छिपकर रह रही थीं।
एक साल से पुलिस को दे रही थी चकमा
यह मामला जून 2023 का है जब सूरत के एक बिल्डर ने Kirti Patel और उनके चार साथियों के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। बिल्डर का आरोप था कि कीर्ति ने उन्हें फंसाकर ब्लैकमेल किया और मोटी रकम की मांग की। मामले में अन्य चार आरोपी पहले ही पकड़े जा चुके थे, लेकिन कीर्ति लगातार फरार चल रही थीं। वह लगातार शहर बदलती रहीं, सिम कार्ड, मोबाइल नंबर और IP एड्रेस बदलकर पुलिस को गुमराह करती रहीं। लेकिन आखिरकार सूरत की साइबर टीम और अहमदाबाद पुलिस की मदद से उनकी लोकेशन ट्रैक की गई और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
Kirti Patel: ग्लैमर और ब्लैकमेलिंग का खेल
पुलिस जांच में पता चला है कि Kirti Patel सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस छवि का इस्तेमाल कर लोगों को ठगती थी। वह इंस्टाग्राम पर मशहूर थी और इसी लोकप्रियता के चलते उन्हें कई लोगों तक पहुंच बनाने का मौका मिला। आरोप है कि उन्होंने सूरत के बिल्डर को हनीट्रैप में फंसाकर उसकी निजी जानकारी का गलत इस्तेमाल करते हुए करोड़ों रुपये की डिमांड की। पुलिस के अनुसार, कीर्ति पहले भी जमीन कब्जा, धमकी और उगाही के मामलों में शामिल रह चुकी हैं।
पुलिस की अपील: डरें नहीं, सामने आएं
इस मामले पर बयान देते हुए डीसीपी आलोक कुमार ने कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति कीर्ति पटेल या इस तरह के किसी अन्य व्यक्ति से पीड़ित है, तो वह बिना किसी डर के पुलिस से संपर्क कर सकता है। उन्होंने यह भी बताया कि इस मामले की जांच और अन्य मामलों से लिंक तलाशने का काम जारी है। पुलिस अब कीर्ति की भूमिका की पूरी जांच कर रही है।
Kirti Patel: फॉलोअर्स में हैरानी, सोशल मीडिया की सच्चाई पर सवाल
कीर्ति पटेल की गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई है। उनके फॉलोअर्स को यह जानकर गहरा झटका लगा है कि जिस इन्फ्लुएंसर को वे फैशन, लाइफस्टाइल और मोटिवेशन के लिए फॉलो करते थे, वह ऐसे संगीन अपराधों में लिप्त पाई गई हैं। यह मामला एक बार फिर सोशल मीडिया की दुनिया और उसकी सच्चाई पर सवाल खड़े करता है।