Kiara Advani ने दिया बेबी गर्ल को जन्म, एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया पोस्ट

Kiara Advani ने दिया बेबी गर्ल को जन्म, एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा ने किया पोस्ट

बॉलीवुड के स्टार कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा पेरेंट्स बन गए हैं। इस कपल के घर एक बेबी गर्ल ने जन्म लिया है। इसकी जानकारी खुद एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। शादी के 2 साल बाद एक्ट्रेस ने 15 जुलाई यानी मंगलवार की रात को बेटी को जन्म दिया है। इस कपल ने इसी साल 28 फरवरी को प्रेग्नेंसी की न्यूज फैंस के साथ शेयर किया था।

एक रिपोर्ट के अनुसार, कियारा आडवाणी ने बेबी गर्ल को मुंबई के रिलायंस अस्पताल में जन्म दिया है। वहीं मां और बेटी दोनों को स्वस्थ बताया जा रहा है। इस खबर के मिलने के बाद ये फैंस इस कपल को बधाइयां दे रहे हैं। 28 फरवरी को प्रेग्नेंसी का ऐलान करते हुए इस कपल ने एक फोटो शेयर किया था। जिसमें दोनों अपने हाथ में छोटे-छोटे मोजे पकड़े हुए थे। इस फोटो को शेयर करते हुए कियारा आडवाणी ने कैप्शन में लिखा, ‘जल्द आ रहा है हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा।’

2023 में हुई थी कपल की शादी

बता दें कि कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने 7 फरवरी 2023 में सात फेरे लिए थे। राजस्थान के जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस में कपल ने अपने परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में शाही अंदाज में शादी किया था। इस कपल की लव स्टोरी की बात करें तो दोनों की पहली मुलाकात फिल्म ‘शेरशाह’ के सेट पर हुई थी। सेट में दोनों की दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।

सिद्धार्थ और कियारा का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें, तो सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्द ही फिल्म ‘परम सुंदरी’ में नजर आने वाले हैं। वहीं, 14 अगस्त 2025 को रिलीज होने जा रही फिल्म ‘वॉर 2’ में कियारा आडवाणी नजर आने वाली हैं।