Khatron Ke Khiladi 14 के विनर का नाम हुआ लीक, क्या इस पॉपुलर एक्टर को मिली शो की ट्रॉफी और 20 लाख!


रोहित शेट्टी का खतरों के खिलाड़ी 14 पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं। शो के शुरू के एपिसोड में ही काफी हंगामे देखने को मिले हैं। अभी शो को शुरू हुए कुछ ही समय हुआ है कि अभी से सोशल मीडिया पर इसके विनर को लेकर बात सामने आई है। ऐसा कहा जा रहा है कि शो के विनर का नाम लीक हो गया है। एक पोस्ट पर लिखा गया है कि खतरों के खिलाड़ी विनर का नाम लीक हो गया है और यह कंटेस्टेंट विनर बन गया है।

इस कंटेस्टेंट के विनर बनने की आई खबर

जिसका नाम इस पोस्ट पर लिखा गया है वो हैं गशमीर महाजानी। इतना ही नहीं खबर यह भी आ रही है कि गशमीर ने काफी मुश्किल टास्क किया और ट्रॉफी के साथ 20 लाख रुपये भी जीते। इसके अलावा उन्हें गाड़ी भी मिली। हालांकि यह खबर कितनी सच है और कितनी झूठ, इसकी पुष्टि हम नहीं करते हैं।

अब तक 3 कंटेस्टेंट्स हुए बाहर

बता दें कि शो के पहले ही हफ्ते आसिम रियाज, टास्क ना करने के बाद रोहित शेट्टी से बहस के बाद शो छोड़कर चले गए थे। इसके बाद शिल्पा शिंदे बाहर हो गईं। वहीं हाल ही में कृष्णा श्रॉफ भी शो से बाहर हो गईं। कृष्णा के शो से बाहर जाने से सभी हैरान हुए क्योंकि सभी लगा था कि वह फिनाले तक तो जरूर जाएंगी।

कौन-कौन हैं शो में

फिलहाल कृष्णा के बाद शो में गशमीर, अभिषेक कुमार, शालीन भनोट, आशीष मेहरोत्रा, सुमोना चक्रवर्ती, नियति फतनानी, करणवीर मेहरा, अदिति शर्मा और निमृत कौर अहलूवालिया हैं। ऐसा कहा जा रहा है कि शिल्पा और कृष्णा शो में बतौर वाइल्ड कार्ड वापस आएंगे, लेकिन अभी कन्फर्म नहीं हुआ है।

Related Articles

Latest Articles