IPO से जुटाए ₹179 करोड़, कल से छोटे निवेशक लगा पाएंगे दांव, GMP ने किया गदगद

शेयर बाजार में कल यानी सोमवार को Interarch Building Products Limited का आईपीओ खुल रहा है। कंपनी ने एंकर निवेशकों के जरिए 179.90 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बता दें, कंपनी की तरफ से एंकर निवेशकों को 900 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 19,14,288 शेयर जारी किए गए है। अच्छी बात यह है कि ग्रे मार्केट से अच्छा रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है।

क्या है कीमत?

Interarch Building Products Limited आईपीओ का प्राइस बैंड कंपनी ने 850 रुपये से 900 रुपये तय किया है। कंपनी ने 16 शेयरों का एक लॉट बनाया है। जिस वजह से एक रिटेल निवेशक को कम से कम 14,400 रुपये का दांव लगाना होगा। कंपनी ने अपने कर्मचारियों को हर एक शेयर पर 85 रुपये की छूट दिया है। निवेशक इस मेन बोर्ड आईपीओ पर 19 अगस्त से 22 अग्सत तक दांव लगा पाएंगे।

क्या है आईपीओ का साइज

Interarch Building Products Limited आईपीओ का साइज 600.29 करोड़ रुपये का है। कंपनी 22 लाख शेयर फ्रेश इश्यू के तहत जारी करेगी। वहीं, ऑफर फॉर सेल के तहत 44 लाख शेयर जारी किए जाएंगे।

कंपनी की तरफ शेयरों का अलॉटमेंट 22 अगस्त को किया जाएगा। वहीं, बीएसई और एनएसई में कंपनी की लिस्टिंग 26 अगस्त को की जाएगी। कंपनी में प्रमोटर्स की कुल हिस्सेदारी 87 प्रतिशत की है।

ग्रे मार्केट कंपनी की स्थिति अच्छी

इंवेस्टर गेट की रिपोर्ट के अनुसार कंपनी का आईपीओ आज 325 रुपये के प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है। ग्रे मार्केट से मिल रहे संकेतों को अगर देखें तो कंपनी की लिस्टिंग 1200 रुपये के पार हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो कंपनी की लिस्टिंग शानदार हो सकती है। निवेशकों को पहले दिन ही 36 प्रतिशत का फायदा हो सकता है।

Related Articles

Latest Articles