Indian Railway: रेल यात्रियों के लिए अच्छी खबर, 11 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए

पश्चिम रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा तथा उनकी मांग को पूरा करने के उद्देश्य से विशेष किराये पर चलने वाली 11 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ाए गए हैं। उक्त ट्रेनें रेल मंडल से होकर गुजरती है।
  • 09043 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल को अब एक सितंबर से 31 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।
  • 09044 गोरखपुर-दहानू रोड स्पेशल को दो सितंबर से 1 जनवरी तक बढ़ाया गया है।
  • 09493 अहमदाबाद-पटना स्पेशल को अब एक सितंबर से 29 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।
  • 09494 पटना-अहमदाबाद स्पेशल को अब तीन सितंबर से 31 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।
  • 09117 सूरत-सूबेदारगंज स्पेशल को अब चार अक्टूबर से 27 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।
  • 09118 सूबेदारगंज-सूरत स्पेशल को अब पांच अक्टूबर से 28 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।
  • 09343 डॉ. आंबेडकर नगर-पटना स्पेशल को अब उसे तीन अक्टूबर से 26 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।
  • 09344 पटना-डॉ. आंबेडकर नगर स्पेशल को अब चार अक्टूबर से 27 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।
  • 09145 मुंबई सेंट्रल-बरौनी स्पेशल को अब सात अक्टूबर से 11 नवंबर तक बढ़ाया गया है।
  • 09146 बरौनी-मुंबई सेंट्रल स्पेशल को अब 10 अक्टूबर से 14 नवंबर तक बढ़ाया गया है।
  • 09111 वड़ोदरा-गोरखपुर स्पेशल को अब सात अक्टूबर से 30 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।
  • 09112 गोरखपुर-वड़ोदरा स्पेशल को अब नौ अक्टूबर से एक जनवरी तक बढ़ाया गया है।
  • 09195 वड़ोदरा-मऊ स्पेशल को अब पांच अक्टूबर से 28 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।
  • 09196 मऊ-वड़ोदरा स्पेशल को अब उसे छह अक्टूबर से 29 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।
  • 09417 अहमदाबाद-दानापुर स्पेशल को अब सात अक्टूबर से 30 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।
  • 09418 दानापुर-अहमदाबाद स्पेशल को अब उसे आठ अक्टूबर से 31 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।
  • 09569 राजकोट-बरौनी स्पेशल को अब चार अक्टूबर से 27 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।
  • 09570 बरौनी-राजकोट स्पेशल को अब छह अक्टूबर से 29 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।
  • 09313 उज्जैन-भोपाल स्पेशल को अब एक सितंबर से 31 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।
  • 09314 भोपाल-उज्जैन स्पेशल को अब दो सितंबर से एक जनवरी तक बढ़ाया गया है।
  • 09007 वलसाड़-भिवानी स्पेशल को अब पांच सितंबर से 26 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।
  • 09008 भिवानी-वलसाड़ स्पेशल को अब छह सितंबर से 27 दिसंबर तक बढ़ाया गया है।

18 और 20 अगस्त से शुरू होगी बुकिंग

naidunia_image

ट्रेन नंबर 09043, 09007, 09343, 09117, 09493 के बढ़ाए गए फेरों की बुकिंग 18 अगस्त से और 09145, 09111, 09195, 09417, 09569 के बढ़ाए फेरों की बुकिंग 20 अगस्त से सभी पीआरएस काउंटरों, आईआरसीटीसी वेबसाइट पर शुरू होगी। ट्रेनों के समय, ठहराव की जानकारी के लिए यात्री www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Related Articles

Latest Articles