IND vs PAK Final Asia Cup 2025: सलमान आगा की गीदड़भभकी… भारत को दे डाली धमकी – ‘फाइनल में हर हाल में जीतेंगे’

IND vs PAK Final Asia Cup 2025: सलमान आगा की गीदड़भभकी… भारत को दे डाली धमकी – ‘फाइनल में हर हाल में जीतेंगे’

एशिया कप 2025 सुपर-4 में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया। टूर्नामेंट के 41 साल के इतिहास में पहली बार भारत-पाकिस्तान की टीमें फाइनल में आमने-सामने होंगी। कप्तान सलमान आगा ने शाहीन और रऊफ की तारीफ की और भारत को हराने का दावा किया।

एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। यह जीत पाकिस्तान के लिए ऐतिहासिक है क्योंकि 41 साल के टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार एशिया कप का फाइनल भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK Final Asia Cup 2025) के बीच खेला जाएगा।

कप्तान सलमान आगा का बड़ा बयान

मैच प्रेजेंटेशन में कप्तान सलमान अली आगा ने कहा कि टीम को पता है फाइनल में क्या करना है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि पाकिस्तान भारत के खिलाफ जीतने के लिए पूरी तैयारी करेगा। सलमान ने फील्डिंग पर किए गए सुधारों और टीम के आत्मविश्वास को खासतौर पर रेखांकित किया।

गेंदबाजों की तारीफ

सलमान आगा ने शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ की गेंदबाजी की जमकर सराहना की। उन्होंने कहा कि दोनों खिलाड़ियों ने मैच को पाकिस्तान के पक्ष में मोड़ा। साथ ही उन्होंने माना कि टीम को फाइनल से पहले बल्लेबाजी पर और मेहनत करनी होगी।

भारत से बदले की बात

गौरतलब है कि इस टूर्नामेंट में भारत ने पहले ही पाकिस्तान को दो बार मात दी है। ऐसे में फाइनल मुकाबले को लेकर पाकिस्तान के खिलाड़ियों में खासा जोश है। सलमान ने संकेत दिए कि टीम इस बार किसी भी कीमत पर जीत हासिल करना चाहती है।