IND vs AUS Perth Test: KL Rahul हुए फिट, प्रैक्टिस शुरू की… पर्थ टेस्ट से पहले टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी

टीम इंडिया के लिए टेस्ट सीजन की शुरुआत होने जा रही है। भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए पर्थ में है। शुभमन गिल के चोटिल होने और रोहित शर्मा के अब तक ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचने के बाद टीम मैनेजमेंट ओपनिंग जोड़ी को लेकर चिंतित था। केएल राहुल के फिट होने से सभी ने राहत की सांस ली है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ टेस्ट हो रही है। भारतीय टीम मैनेजमेंट के लिए समय अच्छी खबर आई, जब केएल राहुल फिट होकर बल्लेबाजी के लिए लौट आए।

टीम मैनेजमेंट इसलिए चिंता में था कि सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल के अंगूठे में चोट लगी है और रोहित शर्मा अब तक ऑस्ट्रेलिया नहीं पहुंचे हैं। यानी कप्तान पहला टेस्ट नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में सवाल था कि यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत कौन करेगा?

naidunia_image

पर्थ टेस्ट में केएल राहुल का पारी की शुरुआत करना लगभग तय

  • अब जब कि केएल राहुल फिट हैं और प्रैक्टिस में अच्छी बल्लेबाजी करते नजर आ रहे हैं, उनका पर्थ टेस्ट में खेलना और यशस्वी जायसवाल के साथ पारी की शुरुआत करना तय माना जा रहा है।
  • बता दें, पर्थ में प्रैक्टिस सेशन के दौरान प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर केएल राहुल अपनी कोहनी चोटिल कर बैठे थे। इसके बाद से टीम में तनाव था। हालांकि रविवार को राहुल प्रैक्सिट पर लौट आए।
  • रविवार को राहुल ने सेंटर विकेट पर करीब एक घंटे तक बल्लेबाजी की। उन्होंने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और टीम इंडिया के अन्य गेंदबाजों का सामना किया।
  • इसके बाद राहुल प्रैक्टिस के लिए चले गए। यहां भी वे लय में नजर आए। गेंद अच्छी तरह उनके बल्ले पर आ रही है। पिछले दिनों की नाकामियों के बाद उन पर अच्छा प्रदर्शन करने का दबाव है।

naidunia_image

गिल की गैरमौजूदगी में टीम को स्थिरता देंगे राहुल

भारत की पिछली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत के हीरो में से एक शुभमन गिल बल्लेबाजी का मुख्य आधार रहे हैं। गिल की गैर-मौजूदगी में कप्तान रोहित शर्मा भी पहले टेस्ट से बाहर हो जाते हैं (जोकि तय माना जा रहा है), तो भारत का शीर्ष क्रम कमजोर दिख सकता है।

इंट्रा-स्क्वाड सिमुलेशन मैच के दूसरे दिन फील्डिंग के दौरान गिल को चोट लग गई थी। उन्हें दर्द में देखा गया था और स्कैन के लिए तुरंत मैदान से बाहर चले गए थे। गिल के बाएं अंगूठे में फ्रैक्चर हो गया है। इस तरह पर्थ टेस्ट से पहले उनका फिट होना संभव नहीं है।

naidunia_image

ऐसे में केएल राहुल की वापसी शीर्ष क्रम में स्थिरता प्रदान कर सकती है। राहुल ने सिमुलेशन मैच में यशस्वी जयसवाल के साथ पारी की शुरुआत की थी और टीम प्रबंधन को उम्मीद थी कि 22 नवंबर को मैच शुरू होने पर यह स्टार बल्लेबाज फिर से फिटनेस हासिल कर लेगा।

Related Articles

Latest Articles