HDFC बैंक के शेयर इन दिनों खूब चर्चा में हैं, क्योंकि 19 जुलाई को होने वाली बोर्ड मीटिंग में बैंक बोनस शेयर देने पर विचार करने वाला है. इस खबर ने बाजार में हलचल मचा दी है. इसी बीच, एक बड़े फंड मैनेजर ने अपनी स्मार्ट निवेश रणनीति का राज खोला है, जो आपको निवेश का असली गुर सिखा सकती है. कम्प्लीट सर्कल वेल्थ के सीआईओ और मैनेजिंग पार्टनर गुरमीत चड्ढा, ने बताया कि वह पिछले 15 साल से हर महीने HDFC बैंक के 10 शेयर खरीद रहे हैं. चाहे बाजार ऊपर जाए या नीचे, वह इस आदत को नहीं तोड़ते. इस आसान से निवेश के तरीके से उन्होंने करोड़ों कमा लिए हैं.
हर महीने 10 शेयर, चाहे कुछ भी हो जाए!
गुरमीत चड्ढा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर हाल ही में शेयर किया कि वह 15 साल से हर महीने बिना रुके HDFC बैंक के 10 शेयर खरीद रहे हैं. बाजार में तेजी हो, मंदी हो, या कुछ और, वह इस रूटीन को फॉलो करते हैं. इतना ही नहीं, जब बाजार में भारी गिरावट आती है, तो वह इसे सुनहरा मौका मानते हैं और और ज्यादा शेयर खरीद लेते हैं.
उनका टारगेट HDFC बैंक के 25,000 शेयर जमा करना है लेकिन बात सिर्फ शेयरों की नहीं है. चड्ढा की सोच भी बहुत बड़ी है. वह कहते हैं, मैं 10-20% रिटर्न के पीछे नहीं भागता. मेरा फोकस 10-20 साल में अपनी दौलत को 10-20 गुना बढ़ाने पर है. ये है असली लॉन्ग-टर्म गेम!
First bonus issue coming after 30 years
Lot of people ask me if I still buy 10 shares of HDFC bank every Month
Yes I have been for more 15 years + & also add lump sum during corrections. My quantity goal is 25000 shares. I think of 10-20 times in 10-20 years & not 10-20% https://t.co/BWaSFEbGMm
— Gurmeet Chadha (@connectgurmeet) July 16, 2025
एक गलती ने सिखाया बड़ा सबक
चड्ढा की ये रणनीति यूं ही नहीं बनी. इसके पीछे उनकी जिंदगी का एक कड़वा अनुभव है. साल 2020 में उन्होंने X पर एक पुरानी बात शेयर की थी. 2006 में वह HDFC बैंक में नौकरी करते थे. उस वक्त ज्यादा सैलरी का लालच आया और उन्होंने 25% ज्यादा सैलरी के लिए नौकरी छोड़ दी. उस समय उन्होंने अपने कर्मचारी स्टॉक ऑप्शंस (ESOPs) को भुनाया नहीं.
चार साल बाद, 2010 में उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ. उनके एक साथी, जो बैंक में रुके रहे, के पास ESOPs की वैल्यू बढ़कर 15 करोड़ रुपये हो गई थी. ये देखकर चड्ढा को समझ आया कि चक्रवृद्धि की ताकत को कभी कम नहीं आंकना चाहिए. बस, तभी से उन्होंने ठान लिया कि वह हर महीने 10 शेयर खरीदेंगे, और पिछले 15 साल से वह इस पर अडिग हैं.
कमाल का है चक्रवृद्धि का जादू
चड्ढा की कहानी से सबसे बड़ा सबक ये है कि निवेश में जल्दबाजी और लालच से बचना चाहिए. अगर आप हर महीने थोड़ा-थोड़ा निवेश करते रहें, तो चक्रवृद्धि (कंपाउंडिंग) का जादू आपके पैसे को कई गुना बढ़ा सकता है. मान लो, आप HDFC बैंक जैसे मजबूत शेयर में हर महीने थोड़ा पैसा डालते हैं. सालों बाद आपकी जमा रकम आपको हैरान कर सकती है.
चड्ढा बाजार की छोटी-मोटी हलचल से परेशान नहीं होते. उनकी नजर अपने बड़े लक्ष्य—25,000 शेयर—पर टिकी है. वह बाजार की गिरावट को नुकसान नहीं, बल्कि मौका मानते हैं. उनकी ये सोच हर निवेशक के लिए मिसाल है.
I left HDFC bank in 2006 n did not vest by ESOPs. Got carried away by 25% salary hike n switched
Realised my mistake in 2010 & hv been buyin 10 HDFC shares every mth for 9yrs. A colleague who stayed back has ESOPs worth 15Cr
Lesson learnt-Never Interrupt d compounding process!
— Gurmeet Chadha (@connectgurmeet) December 3, 2020
बोनस शेयर की खबर से हलचल
HDFC बैंक पहली बार बोनस शेयर देने की सोच रहा है, जो निवेशकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. बोनस शेयर का मतलब है कि अगर आपके पास बैंक के शेयर हैं, तो आपको मुफ्त में और शेयर मिलेंगे. इसके अलावा, बैंक विशेष अंतरिम डिविडेंड देने पर भी विचार कर रहा है. ये खबर दर्शाती है कि बैंक की वित्तीय स्थिति कितनी मजबूत है.
चड्ढा जैसे निवेशकों के लिए बोनस शेयर उनकी रणनीति को और बूस्ट कर सकते हैं. अगर आप भी लंबे समय के लिए निवेश की सोच रहे हैं, तो उनकी रणनीति से बहुत कुछ सीख सकते हैं. नियमित निवेश और धैर्य आपके छोटे-छोटे कदमों को बड़ा रिजल्ट दे सकता है.