Devara से आया सैफ अली खान के खूंखार भैरा का लुक, छोटे नवाब का ऐसा अवतार देख फैंस की भी खुली रह गईं आंखें!

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों अपनी अपकमिंग साउथ फिल्म ‘देवरा’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में सैफ के साथ साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म से एनटीआर और जाह्नवी का लुक सामने आ चुका है। फैंस को सैफ के लुक का बेसब्री से इंतजार था। ऐसे में आज यानी सैफ अली खान के बर्थडे पर फिल्म से उनका फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया गया है। सैफ का ये खूंखार अवतार देख फैंस की भी आंखें खुली रह गईं।

खूंखार अवतार में नजर आए सैफ

‘देवरा’ का निर्देशन कोरताला शिवा कर रहे हैं। फिल्म में सैफ अली खान विलेन के अहम किरदार में नजर आने वाले हैं। ‘देवरा’ में सैफ के किरदार का नाम भैरा है। फिल्म में सैफ दमदार और खतरनाक भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस रोल में उन्हें फैंस एक अलग अवतार में देखेंगे। भैरा का फर्स्ट लुक रिलीज होते ही यह सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। टीजर वीडियो में आप देख सकते हैं कि सैफ अकेले ही दुश्मनों की जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं। एक जगह पर वो अपने अंदाज में डांस करते भी दिखाई दे रहे हैं।

इस दिन रिलीज होगी ‘देवरा’

‘देवरा’ के साथ ही जाह्नवी कपूर साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी बेताब हैं। फिल्म का टीजर और ट्रेलर रिलीज हो चुका है। अब जल्द ही ट्रेलर रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है। फिल्म के रिलीज डेट की बात की जाए तो ये 27 सितंबर को इसके थिएटर में आने की चर्चा बनी हुई है।

Related Articles

Latest Articles