CM Mohan Yadav बोले-शार्टकट नहीं मेहनत और संघर्ष से मिलती है सफलता

CM Mohan Yadav बोले-शार्टकट नहीं मेहनत और संघर्ष से मिलती है सफलता

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने कहा है कि सफलता शार्टकट से नहीं (No Shortcuts) मिलती। सफलता पाने (Success Through Hard Work) के लिए मेहनत और संघर्ष (Struggle And Success) करके तपना पड़ता है। तभी इंसान का असली व्यक्तित्व सामने आता है।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मुरैना जिले के निवासी आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा के संघर्ष से सफलता हासिल करने के कथानक पर आधारित फिल्म 12th Fail (12वीं फेल) को 71वें नेशनल फिल्म अवार्ड्स में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म पुरस्कार का सम्मान मिलने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि यह हम सभी के लिए अत्यंत गौरव का विषय है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि असफलता को मात देकर, कठोर परिश्रम से आईपीएस अधिकारी बनने तक मनोज कुमार शर्मा का सफर युवाओं को लगन, परिश्रम व प्रयास से सफलता पाने के लिए प्रेरित करेगा। उन्होंने फिल्म निर्माण की पूरी टीम को हार्दिक बधाई दी है।