CM रेखा गुप्ता पर हमले के बाद हटाए गए पुलिस कमिश्नर, IPS सतीश गोलचा होंगे नए CP

CM रेखा गुप्ता पर हमले के बाद हटाए गए पुलिस कमिश्नर, IPS सतीश गोलचा होंगे नए CP


IPS सतीश गोलचा

दिल्ली पुलिस को अपना फुल टाइम पुलिस कमिश्नर मिल गया है. भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अफसर सतीश गोलचा को नया पुलिस कमिश्नर बनाया गया है. इससे पहले SBK Singh को पुलिस कमिश्नर बनाया गया था, लेकिन वह महज 20 दिन तक ही कमिश्नर के पद पर रह सके थे. उन्हें CM रेखा गुप्ता पर हुए हमले के 30 घंटे के अंदर हटा दिया गया.

आईपीएस सतीश गोलचा, जो वर्तमान में महानिदेशक (कारागार), दिल्ली के पद पर तैनात हैं, को कार्यभार ग्रहण करने की तारीख से अगले आदेश तक दिल्ली के पुलिस कमिश्नर के पद पर नियुक्त किया गया है. वह 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के अफसर हैं.

Ips Dp

इससे पहले पिछले 31 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एसबीके सिंह को दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर बनाया गया था. एसबीके सिंह 1988 बैच के अधिकारी हैं और उन्हें 1 अगस्त से दिल्ली पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था.

एसबीके सिंह को संजय अरोड़ा की जगह दिल्ली पुलिस का नया कमिश्नर बनाया गया जो आज 31 जुलाई को रिटायर हो गए थे. एसबीके सिंह पुलिस कमिश्नर का अतिरिक्त प्रभार संभालने के दौरान दिल्ली में होमगार्ड्स के डायरेक्टर जनरल के पद पर कार्यरत थे. इससे पहले तमिलनाडु कैडर के 1988 बैच के आईपीएस संजय अरोड़ा ने एक अगस्त, 2022 को राकेश अस्थाना की जगह दिल्ली पुलिस के कमिश्नर बनाए गए थे