इसके अतिरिक्त ग्वालियर में 28 अगस्त को होने वाली रीजनल इंवेस्टर्स समिट की तैयारियों पर भी विचार किया। अपने आवास पर भी कोई बैठक नहीं रखी। माना जा रहा है कि लगभग एक सप्ताह से रक्षाबंधन उत्सव के बाद राजनीतिक नियुक्तियों का क्रम आरंभ किया जा सकता है।
उपचुनाव के बाद अब सक्रिय दिखे कमल नाथ
लोकसभा और छिंदवाड़ा में विधानसभा उप चुनाव के बाद पहली बार पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ सक्रिय दिखे हैं। वह शुक्रवार से भोपाल में हैं। इस दौरान उनके आवास पर मिलने के लिए बड़ी संख्या में कांग्रेस के पदाधिकारी और कार्यकर्ता पहुंचे।
हाल ही में दिवंगत पूर्व विधायक आरिफ अकील के आवास पहुंचकर कमल नाथ ने उनके स्वजन से भेंट की। सूत्रों ने बताया कि वह रविवार शाम तक भोपाल में रहेंगे। पहले लोकसभा चुनाव में अपने बेटे नकुल नाथ की पराजय और इसके बाद अमरवाड़ा उप चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद से उनकी सक्रियता कम दिख रही थी।