CG Vyapam Exam: ड्रेस कोड को लेकर उलझे परीक्षार्थी, जमकर मचाया बवाल, सड़क किया जाम

CG Vyapam Exam: ड्रेस कोड को लेकर उलझे परीक्षार्थी, जमकर मचाया बवाल, सड़क किया जाम

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक शिक्षा मंडल द्वारा रविवार को राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, मोहला-मानपुर-चौकी जिले में आबकारी आरक्षक चयन परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा को लेकर युवाओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। परीक्षा सुबह 11 बजे से शुरू हुई। परीक्षा शुरू होने के एक घंटे पहले ही कई परीक्षार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा दी थी। तीनों जिलों में कुल 17190 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा में 13883 परीक्षार्थी उपस्थित और 3307 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। सुरक्षा की द्ष्टि से इस बार व्यापमं द्वारा कड़े निर्देश जारी किए गए थे।

परीक्षार्थियों ने जमकर मचाया बवाल

रविवार को आयोजित परीक्षा में ड्रेस कोड को लेकर परीक्षार्थियों ने जमकर बवाल मचाया। कई परीक्षार्थियों को परीक्षा देने से रोक दिया गया। वहीं कुछ परीक्षार्थियों को ड्रेस बदलकर आने कहा गया। जब परीक्षार्थी ड्रेस बदलकर आए तो गेट बंद कर दिया गया। इसको लेकर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा मचाया। शिवनाथ विज्ञान महाविद्यालय के सामने परीक्षार्थियों ने जमकर नारेबाजी की। वहीं केसीजी जिले में परीक्षार्थियों ने कलेक्टर बंगला के सामने पहुंचकर प्रदर्शन किया।

इसके बाद परीक्षार्थी खैरागढ़-कवर्धा मार्ग में सड़क जाम कर दिया। परीक्षार्थियों द्वारा सड़क जाम किए जाने की सूचना के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया। अधिकारी दौड़ते हुए प्रदर्शन स्थल में पहुंचे और परीक्षार्थियों को समझाईश दी। इस दौरान परीक्षार्थियों ने आबकारी आरक्षक चयन परीक्षा को रद कर दोबारा कराने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ड्रेस कोड और परीक्षा केंद्र में देरी से पहुंचने के कारण 1090 परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित हो गए।

ट्रेन के पहिए थमे, देर से पहुंचे परीक्षा केंद्र

डोंगरगढ़ के करीब 70 से अधिक परीक्षार्थी ट्रेन देर होने के कारण परीक्षा देने से चूक गए। रविवार को परीक्षार्थी लोकल ट्रेन से राजनांदगांव में परीक्षा देने के लिए निकले। बाकल के पास ट्रेन करीब डेढ़ घंटे तक रुकी रही। इसकी वजह थी कि ट्रेन की चपेट में एक अज्ञात व्यक्ति आ गया। इसके चलते ट्रेन आगे नहीं बढ़ पाई। ट्रेन छूटने में देरी होने के बाद कुछ परीक्षार्थी स्टेशन मास्टर तक पहुंचे और अपनी पीड़ा बताई। वहीं कुछ परीक्षार्थी अपने सुविधा से राजनांदगांव तक पहुंचे, लेकिन जब तक काफी देर हो चुकी थी। परीक्षार्थियों को गेट के बाहर से ही लौटा दिया गया।

अव्यवस्था और भ्रम का शिकार हुए

राजनांदगांव और केसीजी जिले में अभ्यर्थी अव्यवस्था और भ्रम का शिकार हो गए। केसीजी जिले में ड्रेस कोड के नाम पर हंगामा इतना बढ़ा कि अभ्यर्थियों द्वारा कलेक्टर निवास का घेराव करने की नौबत तक आ गई। आबकारी आरक्षक चयन परीक्षा देने खैरागढ़ पहुंचे अभ्यर्थी अव्यवस्था और भ्रम का शिकार हो गए।

परीक्षा का समय सुबह 11 बजे तय था लेकिन परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय सुबह 10:30 बजे तक था समय पर पहुंचने के बाद भी सैकड़ों परिक्षार्थियों को ड्रेस बदलने को कहा गया और ड्रेस बदलकर लौटने तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश बंद हो गया जिससे सैकड़ों परिक्षार्थियों में काफी आक्रोश बढ़ा और उन्होंने कलेक्टर बंगले तक पैदल मार्च कर दी जहां वे नारेबाजी करते हुए पहुंचे। केसीजी जिले में बक्शी स्कूल, विवेकानंद पब्लिक स्कूल, रानी रश्मि देवी कालेज और डाइट में सबसे अधिक हंगामा हुआ।

इस तरह के पूछे गए सवाल

परीक्षा में 100 प्रश्न पूछे गए। प्रश्नों को हल करने में परीक्षार्थियों को ज्यादा परेशान नहीं होना पड़ा। क्योंकि प्रश्न काफी सरल थे। परीक्षा में हिंदी, गणित, अंग्रेजी, सामान्य अध्ययन, तार्किक, छत्तीसगढ़ी भाषा, छत्तीसगढ़ का सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे गए थे। मच्छर को छत्तीसगढ़ी में क्या कहा जाता है, छग में तीज पर्व मनाया जाता है, छग की मैदान की आकृति कैसी है, महाभारत की कथा संबंधित है, छग में संविधान की किस धारा के अनुसार पंचायती राज व्यवस्था की स्थापना की गई है सहित अन्य प्रश्न पूछे गए थे।