BJP प्रवक्ता ने TV पर दी राहुल गांधी को मारने की धमकी… कांग्रेस ने RSS से लेकर सरकार तक को घेरा

BJP प्रवक्ता ने TV पर दी राहुल गांधी को मारने की धमकी… कांग्रेस ने RSS से लेकर सरकार तक को घेरा

लाइव टीवी डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता पिंटू महादेव की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मौत की धमकी दिए जाने का मामला बढ़ता ही जा रहा है. कांग्रेस ने इसे संविधान और लोकतंत्र पर सीधा हमला बताया है और भाजपा नेतृत्व से जल्द कार्रवाई व माफी की मांग की है.

बीजेपी प्रवक्ता की इस हरकत के बाद कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि भाजपा का प्रवक्ता पिंटू महादेव एक TV चैनल पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जी को छाती पर गोली मारने की धमकी देता है, क्या उसी तरह से जैसे महात्मा गांधी को गोली मारी गयी, जैसे इंदिरा जी का सीना गोलियों से छलनी कर दिया गया?

उन्होंने अमित शाह और प्रधानमंत्री से सवाल करते हुए कहा कि पूरा देश चुप है और भाजपा के आधिकारिक लोग आए दिन राहुल गांधी को धमकी दे रहे हैं, क्या उन्हें मारने की तैयारी चल रही है? साथ ही उन्होंने कहा कि देश जानना चाहता है कि नड्डा जी अपनी पार्टी के हत्यारी मानसिकता के नेताओं के साथ क्या कार्यवाही कर रहे हैं?

विचारधारा से हरने के बाद शारीरिक हिंसा का सहारा ले रही बीजेपी- खेड़ा

वहीं कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने एक पर कहा, “जब भी RSS भारत की विचारधारा को हराने में विफल होता है, उसके कार्यकर्ता शारीरिक हिंसा का सहारा लेते हैं. और एक गोडसे गांधी की हत्या कर देता है.”

उन्होंने आगे कहा कि जब भाजपा वैचारिक लड़ाई हार रही है, तो उसके प्रवक्ता और नेता राहुल गांधी को मारने की धमकी दे रहे हैं. लाखों गरीबों, हाशिए पर पड़े और कमजोर वर्गों की आवाज दबाने की साजिश चल रही है.

सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि यह पहला भाजपाई नहीं है जो यह कह रहा है – इससे पहले इन्हीं सिरफिरों में से एक ने उनकी ज़ुबान काटने की बात की थी, किसी ने उनका सिर काटने पर इनाम घोषित किया था, किसी ने इंदिरा जी की कायर हत्या का हवाला भी दिया है.

मैं राहुल गांधी की सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं, जिस आसानी से BJP के एक प्रवक्ता ने TV पर कहा कि ‘राहुल गांधी के सीने पर गोली मार दी जाएगी’ उसको सुनकर चुप कैसे रहा जा सकता है?

राहुल गांधी को लाइव टीवी पर दी धमकी

भाजपा के प्रवक्ता पिंटू महादेव ने एक लाइव शो में विपक्ष नेता राहुल गांधी को गोली मारने की धमकी दी है. जिसके बाद कांग्रेस समेत कई और दलों के नेताओं ने इसका विरोध किया है. साथ ही बीजेपी की ओर से अभी तक कार्रवाई न करने पर भी सवाल उठाएं हैं.