Bigg Boss 19 पर टूटा कानूनी संकट, मेकर्स को भरना पड़ सकता है 2 करोड़ का जुर्माना

Bigg Boss 19 पर टूटा कानूनी संकट, मेकर्स को भरना पड़ सकता है 2 करोड़ का जुर्माना

किन गानों पर विवाद खड़ा हुआ?

सूत्रों के अनुसार, बिग बॉस 19 के 11वें एपिसोड में बिना पब्लिक परफॉर्मेंस लाइसेंस लिए दो लोकप्रिय गानों ‘चिकनी चमेली’ और ‘धत्त तेरी की’ का इस्तेमाल किया गया। ये दोनों गाने सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट इंडिया के पास लाइसेंस प्राप्त हैं, जबकि इन गानों के पब्लिक परफॉर्मेंस अधिकार की देखरेख PPL करती है। इसी आधार पर 19 सितंबर को मेकर्स को लीगल नोटिस भेजा गया।

बढ़ सकती हैं शो की मुश्किलें

रिपोर्ट्स के मुताबिक, PPL ने साफ तौर पर मेकर्स (Bigg Boss 19) से 2 करोड़ रुपये लाइसेंस फीस और पेनाल्टी के तौर पर मांगे हैं। अभी तक शो के निर्माताओं ने इस कानूनी नोटिस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। हालांकि, इस विवाद के बाद शो पर भारी वित्तीय बोझ पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

बिग बॉस 19 का घर और हालिया एपिसोड

कानूनी विवाद के बीच शो (Bigg Boss 19) का खेल और भी दिलचस्प होता जा रहा है। लेटेस्ट एपिसोड्स में दर्शकों को ड्रामा और लड़ाइयों का तड़का देखने को मिल रहा है। इस वक्त नेहल सीक्रेट रूम से घर के अंदर की गतिविधियों पर नज़र बनाए हुए हैं। वहीं, अमाल मलिक और प्रणित मोरे के बीच जमकर बहस देखने को मिली। इसके अलावा फरहाना भट्ट और कुनिका सदानंद के बीच भी तीखी नोकझोंक ने एपिसोड को और रोचक बना दिया।

म्यूजिक इंडस्ट्री में बढ़ती सख्ती

यह पहली बार नहीं है जब किसी बड़े टीवी शो (Bigg Boss 19) को बिना अनुमति गाने बजाने पर कानूनी पचड़े का सामना करना पड़ा हो। म्यूजिक लेबल्स और PPL अब ऐसे मामलों में सख्त हो गए हैं ताकि कॉपीराइट और परफॉर्मेंस राइट्स की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। बिग बॉस 19 का मामला इस बात का संकेत है कि भविष्य में किसी भी बड़े प्रोडक्शन को कंटेंट के इस्तेमाल में और भी सतर्क रहना होगा।