Air Force Day 2025: ऑपरेशन सिंदूर की झलक दिखा गया IAF का डिनर मेन्यू, PAK ठिकानों पर व्यंग्य की सर्विंग

Air Force Day 2025: ऑपरेशन सिंदूर की झलक दिखा गया IAF का डिनर मेन्यू, PAK ठिकानों पर व्यंग्य की सर्विंग

Air Force Day 2025: भारतीय वायुसेना ने अपना 93वां वायुसेना दिवस देशभर में बड़े गर्व और जोश के साथ मनाया। लेकिन इस बार सबसे ज्यादा चर्चा सिर्फ एयर शो या परेड की नहीं, बल्कि एयरफोर्स के डिनर मेन्यू की रही — जहां देशभक्ति का स्वाद, हास्य और व्यंग्य का अनोखा मिश्रण देखने को मिला।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ की झलक डिनर प्लेट पर

डिनर मेन्यू को “नॉन-मीडियोकर मेन्यू” नाम दिया गया था, जिसमें हर डिश का नाम पाकिस्तान के उन शहरों और ठिकानों पर रखा गया था, जिन्हें भारत ने ऑपरेशन सिंदूर (Air Force Day 2025) के दौरान निशाना बनाया था। इस मिशन में भारतीय वायुसेना ने इस्लामाबाद, भोलारी एयरबेस, और मुरीदके के लश्कर आतंकी शिविरों पर सटीक हमले किए थे। इन ही सफल हमलों को याद करते हुए वायुसेना ने मेन्यू में जो नाम चुने, वो वाकई पाकिस्तानी दिलों की धड़कन बढ़ाने वाले हैं।

पाकिस्तान के शहरों पर ‘देशी ट्विस्ट’

डिनर मेन्यू में शामिल प्रमुख व्यंजन थे:

  • रावलपिंडी चिकन टिक्का मसाला
  • भोलारी पनीर मेथी मलाई
  • बालाकोट तिरामिसू
  • रफीकी रारा मटन
  • सुक्कुर शाम सवेरा कोफ्ता
  • मुजफ्फराबाद कुल्फी फालूदा
  • बहावलपुर नान

ये नाम न सिर्फ पाकिस्तानी शहरों और ठिकानों पर आधारित थे, बल्कि उन्होंने भारत के सर्जिकल स्ट्राइक्स और एयर ऑपरेशन्स की गौरवगाथा को स्वादिष्ट अंदाज में पेश किया।

सोशल मीडिया पर छाया ‘IAF डिनर मेन्यू’

जैसे ही यह मेन्यू सोशल मीडिया पर सामने आया, X (पूर्व में ट्विटर) पर यह आग की तरह फैल गया। पूर्व वायुसेना अधिकारी, राजनेता और पत्रकारों ने इस मेन्यू को शेयर करते हुए कहा —“यह सिर्फ खाना नहीं, यह देशभक्ति का स्वाद है।” कई यूजर्स ने मजाकिया अंदाज में लिखा कि “अगर पाकिस्तान ने यह मेन्यू देख लिया, तो भूख के साथ-साथ नींद भी उड़ जाएगी।”

पाकिस्तान पर व्यंग्य, भारतीयों में गर्व

मेन्यू में शामिल नामों को पाकिस्तानी एयरबेस और आतंकी ठिकानों की याद के रूप में देखा जा रहा है। दरअसल, रफीकी एयरबेस पर भारतीय वायुसेना के हमले का उल्लेख करते हुए यह मेन्यू पाकिस्तान के नेतृत्व और सेना पर एक हल्का-फुल्का व्यंग्य था। वहीं, भारतीयों के लिए यह मेन्यू वीरता और सटीक मिशन की याद के रूप में गर्व का विषय बना।

एयरफोर्स की ह्यूमर से भरी ‘कुलिनरी स्ट्राइक’

भारतीय वायुसेना (Air Force Day 2025) ने एक बार फिर यह दिखा दिया कि उसका अंदाज सिर्फ आसमान में ही नहीं, बल्कि थाली में भी अलग है। जहां हर व्यंजन का नाम एक ‘स्ट्राइक मिशन’ की याद दिलाता है, वहीं यह मेन्यू बताता है कि IAF के जज्बे में अनुशासन के साथ-साथ ह्यूमर भी शामिल है।