AAP नेताओं पर जांच का शिकंजा, पूर्व सीएम आतिशी ने गुजरात उपचुनाव के नतीजों से जोड़ा

AAP नेताओं पर जांच का शिकंजा, पूर्व सीएम आतिशी ने गुजरात उपचुनाव के नतीजों से जोड़ा
आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है एक के बाद एक मामले में जांच एजेंसी आप नेताओं के खिलाफ जांच शुरू कर रही है. आम आदमी पार्टी ने इस कदम को हाल ही में गुजरात में हुए उपचुनाव में बीजेपी की हुई हार के बाद जांच एजेंसी का दुरुपयोग करार दिया है.

आप नेता और नेता विपक्ष आतिशी ने आरोप लगाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपनी केंद्र जांच एजेंसियों का दुरुपयोग एक बार फिर से शुरू कर दिया है. फर्जी मुकदमों का सिलसिला एक बार फिर से शुरू कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने एक स्ट्रांग टिप्पणी जो भारतीय जनता पार्टी की ED और CBI के मिसयूज पर करी थी कि यह एजेंसीज इंडिपेंडेंट नहीं है. इनको दुर्भावना के साथ प्रयोग किया जा रहा है. वह कवायद एक बार फिर से शुरू हो गई है. आखिरकार आम आदमी पार्टी के नेताओं पर यह ED के केसेस की शुरुआत फिर से क्यों हो रही है?

आतिशी ने जांच को गुजरात चुनाव से जोड़ा

आतिशी ने कहा कि इसका असली कारण गुजरात में हुए विसावदर के बाय इलेक्शन में छुपा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी ने हर संभव कोशिश कर ली कि आम आदमी पार्टी को गुजरात में विसावदर के बाय इलेक्शन में हराया जाए, बेइंतहा पैसा खर्च किया गया. एक ड्राई स्टेट में पुलिस के संरक्षण में शराब बांटीं गई. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को डराया गया धमकाया गया, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं से सेटिंग की कोशिश की गई. हमारे प्रत्याशी से सेटिंग की कोशिश की गई, पूरे प्रशासन का मिसयूज हुआ पार्टी के सभी नेताओं के मंत्रियों को विधायकों को एक सीट पर लगा दिया गया. लेकिन, उसके बावजूद भी आम आदमी पार्टी गुजरात में बाय इलेक्शन जीत गई.

उन्होंने आगे कहा, गोपाल इटालिया की जीत के बाद आम आदमी पार्टी का ग्राफ गुजरात में तेजी से बढ़ रहा है. क्योंकि एक तरफ लोग देख रहे हैं कि पिछले 30 साल से गुजरात का भारतीय जनता पार्टी ने कितना बुरा हाल कर दिया है. सूरत में इतने दिनों तक घुटनों-घुटनों से ज्यादा पानी भरा रहा. पूरा व्यापार खत्म हो गया, स्कूल टूट रहे हैं, अस्पतालों का बुरा हाल है. सड़कें टूटी हुई है और अब गुजरात आम आदमी पार्टी में एक विकल्प देख रहा है.

“बीजेपी बौखला गई है”

आतिशी ने आगे कहा, गुजरात में बढ़ती लोकप्रियता की वजह से भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी से बौखला गई है और यही कारण है कि फिर से जिस एजेंसी को पैरेट कहा गया, जिसको सुप्रीम कोर्ट ने दुर्भावना से काम करने वाला कहा गया. आज उन्हीं सीबीआई और ईडी का मिसयूज झूठे मुकदमों के लिए शुरू हो गया है. लेकिन, मैं भारतीय जनता पार्टी को बता दूं. हम तुम्हारे फर्जी मुकदमा से डरने वाले नहीं है.

AAP गुजरात में सरकार बनाएगी

आतिशी ने कहा कि आम आदमी पार्टी भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ लड़ती आई है, लड़ती रही है और लड़ती रहेगी. हम इन मुकदमों से डरने वाले नहीं है आम आदमी पार्टी ने आज तक ₹1 का भ्रष्टाचार नहीं किया है, इसलिए चाहे ED, CBI या पुलिस जितनी एजेंसी ने जांच, जितनी एजेंसी से रेड कर ली, आम आदमी पार्टी के एक भी नेता के घर में, ऑफिस में, लॉकर में एक रुपए का भ्रष्टाचार का पैसा ना मिला है, ना मिलेगा, आप हमारे काम की जितनी जांच करवाना चाहते हो करवा लो, ना आपको भ्रष्टाचार का ₹1 मिलेगा, ना आदमी पार्टी के नेता करेंगे और गुजरात के आने वाले चुनाव में इस बार भारतीय जनता पार्टी को आम आदमी पार्टी हराएगी और आम आदमी पार्टी गुजरात में सरकार बनाएगी.

“एक रुपए का भ्रष्टाचार नहीं मिला”

सत्येन्द्र जैन और सौरभ भारद्वाज पर लगे आरोपी को लेकर आतिश ने कहा कि क्या दिल्ली सरकार का ऐसा कोई डिपार्टमेंट है जिसमें जांच ना हुई हो? क्लास रूम पर जांच हो गई, टेबल-कुर्सी पर जांच हो गई. अस्पताल पर जांच हो गई, दवाई पर जांच हो गई, टेस्ट पर जांच हो गई, शेल्टर पर जांच हो गई, फ्लाईओवर पर जांच हो गई सड़क पर जांच हो गई, हर चीज पर जांच हो गई. 400 फाइलें 6 महीने तक रख कर बैठे रहे केंद्र सरकार के लोग, लेकिन एक रुपए का भ्रष्टाचार नहीं मिला. आज भी चाहे जितनी जांच कर लें, भारतीय जनता पार्टी को ₹1 का भ्रष्टाचार भी आम आदमी पार्टी ने नहीं किया है और ₹1 के भ्रष्टाचार का पैसा इसलिए आज तक किसी एजेंसी को किसी केस में ना तो मिला है, ना मिलेगा.