जब हजारों की भीड़ देखकर घबरा गए सोनाक्षी सिन्हा के पापा, फिर इस सुपरस्टार से ली थी मदद

जब हजारों की भीड़ देखकर घबरा गए सोनाक्षी सिन्हा के पापा, फिर इस सुपरस्टार से ली थी मदद
शत्रुघ्न सिन्हा और सोनाक्षी सिन्हा

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने अपने करियर में अच्छा खासा नाम कमाया है. उन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में की. एक्टिंग के मामले में वो बड़े-बड़े दिग्गजों पर भारी पड़े, लेकिन शत्रुघ्न सिन्हा को कभी डांस में काफी दिक्क्त होती थी. डांस का नाम सुनते ही वो घबरा जाते थे. जब उन्हें पहली बार अपनी एक फिल्म के लिए भीड़ के सामने एक गाना शूट करना था तो वो घबरा गए थे और तब उन्होंने धर्मेंद्र की मदद ली थी.

वैसे आपको बता दें कि धर्मेंद्र का भी डांस के मामले में शुरू से ही हाथ तंग था, लेकिन इसके बावजूद शत्रुघ्न ने धर्मेंद्र की मदद ली थी. धर्मेंद्र भी अपने दोस्त की मदद करने से पीछे नहीं हटे और उन्होंने शत्रुघ्न को भीड़ से घबराहट दूर करने के लिए एक अनोखी सलाह दे दी थी. ये खुलासा शत्रुघ्न ने कपिल शर्मा के कॉमेडी शो पर किया था.

भीड़ देखकर घबराए शत्रुघ्न

शत्रुघ्न सिन्हा और धर्मेंद्र एक बार कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे थे. तब शत्रुघ्न सिन्हा ने अपनी साल 1974 में आई फिल्म ‘काला पत्थर’ से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया था. उन्होंने बताया था कि पहली बार वो इस फिल्म के जरिए पब्लिक के सामने डांस कर रहे थे और इसे लेकर वो नर्वस थे. उन्होंने कहा था, ”मेरा पहला गाना पब्लिक में ‘शोर मच गया शोर’ था. वो जब फिल्माया जाना था तो मैं काफी नर्वस था क्योंकि पब्लिक में मैंने कभी डांस किया नहीं था.”

Shatrughan Sinha2

धर्मेंद्र से ली थी मदद

शत्रुघ्न सिन्हा ने आगे बताया था जब वो नर्वस हुए तो फिर उन्होंने धर्मेंद्र की मदद ली थी. अभिनेता ने आगे कहा था, ”जब गाना शूट करना हम शुरू कर रहे थे तब हजारों के भीड़ लग चुकी थी. तो मैं ग्रेटेस्ट डांसर हमारे बड़े भाई (धर्मेंद्र) के पास चला गया. इनसे मैंने कहा कि बताइए मुझे कैसे करूं? इतनी भीड़ के बीच मुझसे नहीं होता. तो उन्होंने कहा कि तू वो ही कर जो मैंने किया. मैंने कहा क्या? तो उन्होंने कहा थोड़ा टिका ले.”

धर्मेंद्र ने शत्रुघ्न को कहा था ‘डार्लिंग’

कपिल के शो पर धर्मेंद्र और शत्रुघ्न ने कई किस्से सुनाए थे और एक दूसरे की जमकर तारीफ की थी. जहां शत्रुघ्न ने धर्मेंद्र को अपना बड़ा भाई कहा था तो वहीं धर्मेंद्र ने उनकी तारीफ में कहा था, ”पूरी इंडस्ट्री मुझे प्यार करती है, लेकिन ये मेरी डार्लिंग है.”