पंजाबी फिल्म ‘सर्दार जी 3’ को लेकर चल रहे विवाद में, मशहूर गीतकार-स्क्रीनराइटर जावेद अख्तर ने इस फिल्म के पक्ष में राय रखी है। इम्तियाज़ अली द्वारा दिलजीत दोसांझ को “देशभक्त” कहे जाने के बाद, यह फिल्म नई बहस की आग में है क्योंकि इसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर नज़र आ रही हैं।
जावेद अख्तर का माननाः निर्माता पर अनुचित आर्थिक दबाव
मीडिया से बातचीत में जावेद अख्तर ने कहा,“अगर यह फिल्म तब बनी जब हालात सामान्य थे, तो उसके लिए निर्माता कैसे दोषी हो सकता है? अगर कुछ गलत हुआ है तो नुकसान भारतीय निर्माता का होगा, पाकिस्तानी का नहीं।”
उन्होंने आगे जोड़ा:
“अगर निर्माता को पहले से अंदेशा होता कि कुछ ऐसा हो सकता है, वे हानिया को कास्ट ही नहीं करते। सरकार और सेंसर बोर्ड को इस मामले में नरमी दिखानी चाहिए और एक चेतावनी दे देनी चाहिए, ‘आइंदा ऐसा न हो।’ इससे फिल्म रिलीज़ हो जाए। हानिया पर विवाद को आधार बनाकर फिल्म के नुकसान की भरपाई भारतीय पक्ष को नहीं करनी चाहिए।”
फिल्म इंडस्ट्री की निंदा और दिलजीत का रुख
इससे पहले FWICE (फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉयीज़) ने Diljit Dosanjh को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि उन्होंने पाकिस्तानी कलाकार के साथ काम नहीं छोड़ा, दिल्ली समेत भारत में उनके फिल्म व कॉन्सर्ट्स पर प्रतिबंध लग सकता है। वहीं, दिलजीत ने मीडिया Network को दिए एक साक्षात्कार में कहा, “जब मैंने फिल्म साइन की थी तब कुछ भी विवादास्पद नहीं था। अब जब फिल्म अंतरराष्ट्रीय रिलीज़ के लिए तैयार है, मुझे निर्माता का समर्थन करना होगा।”
अब अंतरराष्ट्रीय रिलीज़ ही है विकल्प
‘सर्दार जी 3’ को मूल रूप से 27 जून को रिलीज़ होने वाला था, लेकिन विवाद (Diljit Dosanjh) के कारण अब केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ही रिलीज़ हो रहा है। दिलजीत ने अपनी फिल्म का ट्रेलर सोशल मीडिया पर साझा किया था, जिसमें वह हानिया आमिर के साथ रोमांटिक दृश्य में दिख रहे हैं।

