मध्यप्रदेश शासन ने शुक्रवार, 27 जून को राज्य पुलिस सेवा के चार अधिकारियों के तबादले कर दिए। यह सभी अधिकारी एडिशनल एसपी (Additional SP) स्तर के हैं। आदेश के तहत उज्जैन, दमोह और भोपाल के पुलिस अफसरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। इस फेरबदल का उद्देश्य प्रशासनिक कार्यक्षमता को बेहतर बनाना बताया जा रहा है।
पल्लवी शुक्ला को जबलपुर में नई जिम्मेदारी
इस तबादला (MP Police Transfer) सूची में प्रमुख नाम पल्लवी शुक्ला का है, जो अब उज्जैन से स्थानांतरित होकर जबलपुर में एडिशनल एसपी के पद पर पदस्थ की गई हैं। पल्लवी शुक्ला एक तेजतर्रार और अनुभवी अधिकारी मानी जाती हैं। उनके उज्जैन कार्यकाल को लेकर कई सकारात्मक प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं।
भोपाल और दमोह के अधिकारी भी बदले
इसके अलावा भोपाल और दमोह में पदस्थ एडिशनल एसपी स्तर के अफसरों को भी इधर से उधर किया गया है। नई पोस्टिंग (MP Police Transfer) के बाद अब ये अधिकारी नए जिलों में अपनी सेवाएं देंगे। हालांकि तबादला आदेश में यह स्पष्ट नहीं किया गया कि किन कारणों से ये बदलाव किए गए हैं, लेकिन आमतौर पर ऐसे बदलाव प्रशासनिक ज़रूरतों और विभागीय रणनीति के अनुसार होते हैं।
देखें पूरी लिस्ट
मध्यप्रदेश पुलिस महकमे में फेरबदल जारी
हाल के महीनों में मध्यप्रदेश पुलिस विभाग में लगातार तबादलों (MP Police Transfer) का सिलसिला जारी है। इससे पहले भी कई जिलों में पुलिस अधीक्षक (SP) और अन्य वरिष्ठ अफसरों के तबादले किए जा चुके हैं। माना जा रहा है कि आगामी महीनों में और भी कई प्रशासनिक बदलाव हो सकते हैं, खासतौर पर कानून-व्यवस्था को और सुदृढ़ करने की दिशा में।