Hero Destiny 125 : उज्जवल प्रदेश, नई दिल्ली. देश की अग्रणी टू व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) ने भारतीय बाजार में न्यू जनरेशन डेस्टिनी 125 (Hero Destiny 125) स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का दावा है कि उसका यह नया स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 59 किलोमीटर (59 KM) चलेगा। इसके अलावा हीरो डेस्टिनी 125 (Hero Destiny 125) में कई नए फीचर्स दिए गए हैं।
नए इंजन के साथ तीन वैरिएंट में Hero Destiny 125
अपडेटेड स्कूटर में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट (LED Projector Headlight), लंबी सीट और नया इंजन दिया गया है। स्कूटर को तीन वैरिएंट- VX, ZX और ZX+ में पेश किया गया है। इसकी शुरूआती कीमत 80,450 रुपए (Ex-Showroom) रखी गई है। नया स्कूटर 125cc सेगमेंट में सुजुकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125), टीवीएस जुपिटर 125 (TVS Jupiter 125) और होंडा एक्टिवा 125 (Honda Activa 125) को टक्कर देगा।
जूम एक्सटेक के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया
सेकेंड जनरेशन हीरो डेस्टिनी 125 (Hero Destiny 125) को जूम एक्सटेक (Zoom Xtech) के प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है और इसके डिजाइन में भी बदलाव किए गए हैं। स्कूटर में एलईडी (LED) हेडलाइट और टेललाइट के साथ मेटल का फ्रंट फेंडर दिया गया है। यहां एक दम नया एच-शेप का एलईडी डीआरएल और टर्न इंडिकेटर्स मिलेंगे। साइड पैनल का डिजाइन पूरा बदल दिया गया है। स्कूटर के अंदर भी कई बदलाव किए गए हैं।
12-इंच के व्हील
स्कूटर में अब दोनों सिरों पर 12-इंच के व्हील दिए गए हैं और रियर व्हील पर अब 100/80-12 साइज का मोटा टायर मिलेगा। इससे राइडिंग क्वालिटी बेहतर हो गई है। इसके लिए कंपनी ने रेक को एक डिग्री से ज्यादा शार्प किया है और स्विंगआर्म पिवट पॉइंट को स्कूटर के ऊपर की ओर खिसकाया है। नए व्हील की वजह से डेस्टिनी 125 का व्हीलबेस 57 एमएम बढ़ गया है।
पहली बार Hero Destiny 125 में डिस्क ब्रेक
जेडएक्स और जेडएक्स + वैरिएंट में 190 एमएम के फ्रंट डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। ये पहली बार है जब डेस्टिनी 125 में डिस्क ब्रेक लगाए गए हैं, जबकि बेस वीएक्स वैरिएंट में 130 एमएम के ड्रम ब्रेक मिलेंगे।
124.6 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन
Hero Destiny 125 के इंजन को अपडेट किया गया है। इसमें 124.6 सीसी का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो 7000 आरपीएम पर 9 एचपी की पावर और 5500 आरपीएम पर 10.4 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है।
यह स्कूटर देगा 59 KM प्रति ली. का माइलेज
हीरो का कहना है कि रिफाइनमेंट और माइलेज को बढ़ाने के लिए सीवीटी के कैलिब्रेशन को बदला गया है। कंपनी का दावा है कि स्कूटर में 59 किमी/ली. (आईसीएटी सर्टिफाइड) का माइलेज मिलेगा। स्कूटर के सभी तीनों वैरिएंट सीबीएस, साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, बूट लाइट, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट और बाहरी फ्यूल फिलर के साथ आते हैं।
सीट के नीचे 19 लीटर का बूट स्पेस
स्टोरेज के लिए स्कूटर में सीट के नीचे 19 लीटर का बूट स्पेस है और फ्रंट एप्रन पर 2 लीटर स्टोरेज क्यूबी दिया गया। फ्रंट एप्रन पर 3 किलोग्राम की मैक्सिमम वेट कैपिसिटी वाला लगेज हुक भी है। इसके अलावा स्कूटर में एक नया सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और कॉल/एसएमएस अलर्ट जैसे फीचर्स मिलेंगे।