राजधानी भोपाल से होकर गुजरेंगी 22 कुंभ स्पेशल ट्रेनें, देखिए लिस्ट, जानिए टाइमिंग और स्टॉपेज की पूरी जानकारी


भोपाल
 प्रयागराज महाकुंभ मेला के अवसर पर भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए भोपाल मंडल से होकर कई विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। इन विशेष ट्रेनों का ठहराव भोपाल स्टेशन सहित मंडल के अन्य प्रमुख स्टेशनों पर भी होगा, जिससे श्रद्धालुओं को महाकुंभ मेला तक आसानी से यात्रा करने का मौका मिलेगा।

भोपाल मंडल के एसीएम व पीआरओ नवल अग्रवाल ने बताया कि रेलवे द्वारा ये विशेष ट्रेनें यात्रियों की यात्रा को और अधिक आरामदायक और सुविधाजनक बनाने के लिए चलायी जा रही हैं। इन ट्रेनों के ठहराव में भोपाल, संत हिरदाराम नगर, इटारसी और अन्य प्रमुख स्टेशन शामिल हैं।

भोपाल-बीना मेमू ट्रेन शुरू, यात्रियों को मिलेगी राहत

इस बीच, भोपाल से खबर है कि लंबे इंतजार के बाद भोपाल और बीना के बीच चलने वाली मेमू ट्रेन सेवा 14 जनवरी से फिर से शुरू हो गई है। इस ट्रेन को पिछले साल 28 दिसंबर से महाकुंभ के दौरान रैक भेजने के कारण रेलवे द्वारा रद कर दिया गया था।

बीते कुछ दिनों में भोपाल से बीना और इसके आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों ने इस फैसले का विरोध किया, जिसके बाद रेलवे ने अपना निर्णय वापस लेते हुए ट्रेन सेवा को फिर से शुरू करने का फैसला लिया है। 14 जनवरी से ट्रेन 61631-61632 भोपाल-बीना-भोपाल पैसेंजर और ट्रेन 11605-11606 भोपाल-बीना-भोपाल एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय पर चल रही है।

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक मध्य प्रदेश से भी लाखों लोग प्रयागराज कुंभ में शामिल होंगे। अब तक घोषित 40 ट्रेनों में से 14 से ज्यादा ट्रेनों में स्लीपर, थर्ड एसी और सेकेंड एसी में सीटें उपलब्ध हैं। रेलवे ने 8 ट्रेनों को नैनी स्टेशन पर भी स्टॉपेज दिया है।

09029 विश्वामित्री-बलिया महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन (1-1 ट्रिप)

    यह ट्रेन 17 फरवरी को गुजरात के विश्वामित्री स्टेशन से सुबह 08:35 बजे प्रस्थान करेगी।
    यह 19:10 बजे संत हिरदाराम नगर, 08:40 बजे विदिशा, 09:10 बजे गंजबासौदा, 11:05 बजे बीना और अन्य स्टेशनों पर रुकेगी।
    अगले दिन शाम 7 बजे बलिया स्टेशन पहुंचेगी।

09030 बलिया-विश्वामित्री महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन

    यह ट्रेन 18 फरवरी को रात 11:30 बजे बलिया स्टेशन से प्रस्थान करेगी।
    अगले दिन सुबह 09:55 बजे बीना, 10:36 बजे गंजबासौदा, 11:06 बजे विदिशा, 12:15 बजे संत हिरदाराम नगर होते हुए तीसरे दिन सुबह 10:05 बजे विश्वामित्री पहुंचेगी।

रूट के इन स्टेशनों पर भी ट्रेन का स्टॉपेज रहेगा वडोदरा, गोधरा, दाहोद, रतलाम, नागदा, उज्जैन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई (झांसी), उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर, औंरीहार और गाजीपुर सिटी स्टेशनों पर ट्रेन रुकेगी।

07081 गुंटूर-आजमगढ़ महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन (1-1 ट्रिप

    यह ट्रेन 14 फरवरी को गुंटूर स्टेशन से रात 11:00 बजे प्रस्थान करेगी।
    अगले दिन शाम 7:40 बजे इटारसी एवं अन्य मार्गीय स्टेशनों पर रुकते हुए, तीसरे दिन शाम 5:15 बजे आजमगढ़ स्टेशन पहुंचेगी।

07082 आजमगढ़-विजयवाड़ा महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन

    यह ट्रेन 16 फरवरी को शाम 5:45 बजे आजमगढ़ स्टेशन से प्रस्थान करेगी।
    अगले दिन दोपहर 3:40 बजे इटारसी और अन्य स्टेशनों से होते हुए, तीसरे दिन सुबह 7:30 बजे विजयवाड़ा स्टेशन पहुंचेगी।

रूट के इन स्टेशनों पर भी ट्रेन का स्टॉपेज रहेगा विजयवाड़ा, खम्मम, दोरनाकल, महबूबाबाद, वारंगल, रामगुंडम, मंचरियल, सिरपुर कागज नगर, बल्लारशाह, चंद्रपुर, नागपुर, बैतूल, इटारसी जंक्शन, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, छिवकी, मिर्जापुर, वाराणसी जंक्शन, शाहगंज जंक्शन।

09031 उधना-बलिया महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन (2-2 ट्रिप)

    यह ट्रेन 17 जनवरी और 16 फरवरी को उधना स्टेशन से सुबह 6:40 बजे प्रस्थान करेगी।
    सुबह 7:10 बजे संत हिरदाराम नगर, 8:40 बजे विदिशा, 9:10 बजे गंजबासौदा, 11:05 बजे बीना और अन्य स्टेशनों से होते हुए, अगले दिन शाम 7:00 बजे बलिया स्टेशन पहुंचेगी।

09032 बलिया-उधना महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन

    यह ट्रेन 18 जनवरी 2025 और 17 फरवरी 2025 को रात 11:30 बजे बलिया स्टेशन से प्रस्थान करेगी।
    अगले दिन रात 9:55 बजे बीना, 10:36 बजे गंजबासौदा, 11:06 बजे विदिशा, तीसरे दिन रात 12:15 बजे संत हिरदाराम नगर एवं अन्य मार्गीय स्टेशनों से होते हुए, दोपहर 12:45 बजे उधना स्टेशन पहुंचेगी।

रूट के कई स्टेशनों पर भी रुकेगी ये ट्रेन भरूच जंक्शन, विश्वामित्री, वडोदरा जंक्शन, गोधरा जंक्शन, दाहोद, रतलाम जंक्शन, नागदा जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना जंक्शन, लालितपुर जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी जंक्शन, जौनपुर जंक्शन, औंरीहार जंक्शन, गाजीपुर सिटी।

09371 डॉ. अंबेडकर नगर-बलिया महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन (4-4 ट्रिप)

    यह ट्रेन 22, 25 जनवरी और 8, 22 फरवरी को डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन से दोपहर 1:45 बजे प्रस्थान करेगी।
    यह ट्रेन 7:10 बजे संत हिरदाराम नगर, 8:40 बजे विदिशा, 9:10 बजे गंजबासौदा, 11:05 बजे बीना से होते हुए अगले दिन शाम 7:15 बजे बलिया स्टेशन पहुंचेगी।

09372 बलिया-डॉ. अंबेडकर नगर महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन

    यह ट्रेन 23, 26 जनवरी और 9, 23 फरवरी को रात 11:45 बजे बलिया स्टेशन से प्रस्थान करेगी।
    अगले दिन सुबह 9:55 बजे बीना, 10:36 बजे गंजबासौदा, 11:06 बजे विदिशा, रात 12:15 बजे संत हिरदाराम नगर से होते हुए तीसरे दिन सुबह 5:30 बजे डॉ. अंबेडकर नगर स्टेशन पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर रुकेगी ये विशेष ट्रेन इंदौर जंक्शन, उज्जैन जंक्शन, शुजालपुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंजबासौदा, बीना जंक्शन, ललितपुर जंक्शन, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी जंक्शन, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज जंक्शन, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर जंक्शन, औंरीहार जंक्शन, गाजीपुर सिटी।

 

09017 वापी-गया महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन (10-10 ट्रिप)

    यह ट्रेन 9, 16, 18, 20, 22, 24 जनवरी और 7, 14, 18, 22 फरवरी को वापी स्टेशन से सुबह 8:20 बजे प्रस्थान करेगी।
    यह ट्रेन रात 10:55 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए अगले दिन शाम 7 बजे गया स्टेशन पहुंचेगी।

09018 गया-वापी महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन

    यह ट्रेन 10, 17, 19, 21, 23, 25 जनवरी और 8, 15, 19, 23 फरवरी को रात 10 बजे गया स्टेशन से प्रस्थान करेगी।

    यह अगले दिन रात 8:50 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए तीसरे दिन सुबह 10 बजे वापी स्टेशन पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर होगा स्टॉपेज वलसाड, नवसारी, भेस्तान, नंदुरबार, भुसावल जंक्शन, खंडवा, इटारसी जंक्शन, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, चुनार, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, भभुआ रोड, सासाराम, डेहरी ऑन सोन, अनुग्रह नारायण रोड।

09019 वलसाड-दानापुर महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन (8-8 ट्रिप)

    यह ट्रेन 8, 17, 21, 25 जनवरी और 8, 15, 19, 26 फरवरी को वलसाड स्टेशन से सुबह 8:40 बजे प्रस्थान करेगी।

    यह रात 10:55 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशन से होते हुए अगले दिन शाम 8 बजे दानापुर स्टेशन पहुंचेगी।

09020 दानापुर-वलसाड महाकुंभ मेला विशेष ट्रेन

    यह ट्रेन 9, 18, 22, 26 जनवरी और 9, 16, 20, 27 फरवरी को रात 11:30 बजे दानापुर स्टेशन से प्रस्थान करेगी।

    यह अगले दिन रात 8:50 बजे इटारसी और मार्ग के अन्य स्टेशन से होते हुए तीसरे दिन सुबह 9:30 बजे वलसाड स्टेशन पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर ट्रेन का स्टॉपेज नवसारी, भेस्तान, नंदुरबार, भुसावल जंक्शन, खंडवा, इटारसी जंक्शन, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, चुनार, दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर, आरा जंक्शन।

छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-मऊ कुंभ मेला विशेष (7-7 ट्रिप)

    01033 कुंभ मेला विशेष 09, 17, 22, 25 जनवरी 05, 22 और 26 फरवरी को 11.30 बजे सीएसएमटी से प्रस्थान करेगी और अगले दिन 22.00 बजे मऊ पहुंचेगी।

    01034 कुंभ मेला विशेष 10, 18, 23, 26, 06, 23 और 27 को मऊ से रात 11.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन दोपहर 2.30 बजे सीएसएमटी पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर ट्रेन का स्टॉपेज दादर, ठाणे, कल्याण, ईगतपुरी, नासिक रोड, मनमाड़, जलगांव, भुसावल, खंडवा, तलवड़िया, छनेरा, खिरकिया, हरदा, बानापुरा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, चुनार, वाराणसी, शाहगंज और आज़मगढ़।

पुणे-मऊ कुंभ मेला विशेष (6-6 ट्रिप)

    01455 कुंभ मेला विशेष 08, 16, 24 जनवरी 06, 08 और 21 फरवरी को पुणे से सुबह 10.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन रात 10 बजे मऊ पहुंचेगी।

    01456 कुंभ मेला विशेष 9, 17, 25 जनवरी 07, 09. और 22 फरवरी को मऊ से रात 11.50 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 4.45 बजे पुणे पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर ट्रेन का स्टॉपेज दौंड, कॉर्ड लाइन, अहमदनगर, बेलापुर, मनमाड, जलगांव, भुसावल, खंडवा, तलवड़िया छनेरा, खिरकिया, हरदा, बानापुरा, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, चुनार, वाराणसी, शाहगंज और आज़मगढ़।

नागपुर-दानापुर कुंभ मेला विशेष (4-4 ट्रिप)

    01217 कुंभ मेला विशेष 26 जनवरी 05, 09 और 23 फरवरी को नागपुर से सुबह 10.10 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 11 बजे दानापुर पहुंचेगी।

    01218 कुंभ मेला विशेष 27 जनवरी 06, 10 और 24 फरवरी को दानापुर से शाम 4 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन शाम 7:30 बजे नागपुर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर ट्रेन का स्टॉपेज नरखेर, आमला, बैतूल, इटारसी, पिपरिया, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर, चुनार, पं.दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, बक्सर और आरा।

रानी कमलापति-बनारस-रानी कमलापति कुंभ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (12 ट्रिप)

    01661 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 जनवरी 2025 से 20 फरवरी 2025 तक प्रत्येक सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 11:10 बजे रानी कमला-पति से प्रस्थान करेगी और दूसरे दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुंचेगी।

    01662 स्पेशल ट्रेन दिनांक 17 जनवरी 2025 से 21 फरवरी 2025 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को दोपहर 14:45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 11:30 बजे रानी कमला-पति पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर ट्रेन का स्टॉपेज मंडीदीप, औबेदुल्लागंज, बुधनी, नर्मदापुरम, इटारसी, सोहागपुर, पिपरिया, गाडरवारा, करेली, नरसिंहपुर, श्रीधाम, मदनमहल, जबलपुर जंक्शन, देवरी, सिहोरा रोड, कटनी जंक्शन, झुकेही, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्ज़ापुर एवं चुनार स्टेशन पर स्पेशल ट्रेन का स्टॉपेज रहेगा।

सोगरिया-बनारस कुंभ मेला एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन

    09801 द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 17 जनवरी 2025 से 21 फरवरी 2025 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को सुबह 8:15 बजे सोगरिया से प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:15 बजे बनारस पहुंचेगी।

    09802 स्पेशल ट्रेन 18 जनवरी 2025 से 19 फरवरी 2025 तक प्रत्येक बुधवार और शनिवार को दोपहर 2:45 बजे बनारस से रवाना होगी और अगले दिन दोपहर 3:45 बजे सोगरिया पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर ट्रेन का स्टॉपेज अन्ता, बारां, अटरू, छबरा गुगोर, रूठियाई जंक्शन, गुना, अशोक नगर, मुंगावली, मालखेड़ी, खुरई, नरयावली, सागर, गिरवर, गणेशगंज, पथरिया, दमोह, रीठी, कटनी जंक्शन, झुकेही, मैहर, सतना जंक्शन, जैतवार, मझगवां, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर एवं चुनार।

यह ट्रेनें भी यात्रियों के काम की…

    गाड़ी संख्या 03255-56 आनंद विहार पुणे स्पेशल ट्रेन 12 जनवरी से चलेगी। वहीं वापसी में यह ट्रेन 13 जनवरी से चलेगी। यह ट्रेन जबलपुर, कटनी आदि से गुजरेगी।

    गाड़ी संख्या 01217/01218 नागपुर से दानापुर कुंभ स्पेशल ट्रेन 15 जनवरी से चलेगी, यह ट्रेन जबलपुर-कटनी आदि स्टेशनों पर हॉल्ट लेगी।

महाकुंभ के लिए नैनी स्टेशन पर इन ट्रेनों का अस्थायी स्टॉपेज

    22683 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 13 जनवरी से 24 फरवरी 2025 (7 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर दोपहर 12:00 बजे आगमन,12:02 बजे प्रस्थान करेगी।

    22684 लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस 9 जनवरी से 27 फरवरी 2025 (8 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर रात 1:08 बजे आगमन और 01:10 बजे प्रस्थान करेगी।

    22613 रामेश्वरम-अयोध्या कैंट एक्सप्रेस 12 जनवरी से 23 फरवरी 2025 (7 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर रात 9:38 बजे आगमन और 9:40 बजे प्रस्थान करेगी।

    22614 अयोध्या कैंट-रामेश्वरम एक्सप्रेस 15 जनवरी से 26 फरवरी 2025 (7 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर सुबह 05:43 बजे आगमन और 05:45 बजे प्रस्थान करेगी।

    12669 पुरातची थलैवर एमजीआर (चेन्नई सेन्ट्रल)-छपरा जंक्शन एक्सप्रेस 11 जनवरी से 24 फरवरी 2025 (14 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर रात 1:03 बजे आगमन, 01:05 बजे प्रस्थान करेगी।

    12670 छपरा जंक्शन-पुरातची थलैवर एमजीआर (चेन्नई सेण्ट्रल) एक्सप्रेस 13 जनवरी से 26 फरवरी 2025 (14 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर सुबह 4:48 बजे आगमन और 04:50 बजे प्रस्थान करेगी।

    12539 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस 8 जनवरी से 26 फरवरी 2025 (8 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर सुबह 4:13 बजे आगमन और 04:15 बजे प्रस्थान करेगी।

    12540 लखनऊ-यशवंतपुर एक्सप्रेस 10 जनवरी से 21 फरवरी 2025 (7 ट्रिप) तक नैनी स्टेशन पर रात 1:58 बजे आगमन और 02:00 बजे प्रस्थान करेगी।

नोट- ट्रेनों में वेटिंग की स्थिति आईआरसीटीसी की वेबसाइट से 7 जनवरी शाम 6 बजे ली गई है। वेटिंग की स्थिति वापसी की ट्रेनों में भी लगभग समान ही है।

Related Articles

Latest Articles