गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक चालक की हार्टअटैक से मौत, मरने से पहले ट्रक रोककर बड़ा हादसा टाला

गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक चालक की हार्टअटैक से मौत, मरने से पहले ट्रक रोककर बड़ा हादसा टाला

विदिशा के ग्‍यारसपुर में एक ट्रक ड्राइवर को गाड़ी चलाने के दौरान ही हार्ट अटैक आ गया। इस हालत में भी उसने खुद को संभाला और ट्रक साइड लगाकर पार्क किया। इसके बाद अचेत हो गया। अस्‍पताल में जांच के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया गया।

गैस से भरा सिलेंडर लेकर भोपाल की ओर जा रहे एक ट्रक ड्राइवर की हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृत्यु से पहले सीने में दर्द उठते ही चालक ने ट्रक सड़क के किनारे ले जाकर रोक दिया। नीचे उतरते ही वह जमीन पर गिर पड़ा। अगर वह ट्रक को नहीं रोकता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

बताया जा रहा है कि 55 वर्षीय चालक जयशंकर शर्मा ग्वालियर का रहने वाला था। वह गैस सिलेंडर से भरा ट्रक लेकर सागर से भोपाल की ओर जा रहा था।

सीने में उठा तेज दर्द

  • दोपहर करीब ढाई बजे ग्यारसपुर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 146 के अटारी खेड़ा मेन रोड पर उसके सीने में तेज दर्द उठा।
  • ड्राइवर ने सावधानी बरतते हुए उसने ट्रक को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया। ट्रक से नीचे उतरते समय वह जमीन पर गिर गया। यह देख आसपास के लोग मदद को दौड़े।
  • तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी गई। एंबुलेंस के जरिए चालक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
  • मृतक के पुत्र अंकित शर्मा से बात की गई तो उसने बताया है कि पिताजी ट्रांसपोर्ट का कार्य करते हैं। मृतक के शव को ग्यारसपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।
  • स्थानीय लोगों ने कहा कि ड्राइवर ने गंभीर हालत होने के बाद भी दूसरों की जिंदगी बचाने में प्राथमिकता दी।
  • सीने में दर्द उठने के बाद भी ट्रक को साइड में खड़ा कर लिया था, यदि ट्रक तेज गति में होता तो बहुत बड़ा सड़क हादसा हो सकता था।