इंदौर के व्यापारी ने खाद्य तेल के 345 बॉक्स बेस्ट प्राइस से मंगाए थे, जिसका अग्रिम भुगतान भी कर दिया गया था। लेकिन कंपनी के दो कर्मचारियों ने व्यापारी द्वारा मंगाए गए माल को भोपाल में ही एक व्यापारी के पास भिजवा दिया।
दो माह पहले किया था ऑर्डर
मिसरोद थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक (एएसआई) सुधाकर शर्मा ने बताया कि इलाके में स्थित बेस्ट प्राइस रिटेल स्टोर से इंदौर के व्यापारी सचिन सोनी ने 19 सितंबर को रुचि स्टार कंपनी का तेल ऑर्डर किया था। इसके लिए उन्होंने 4 लाख 80 हजार 721 रुपए का अग्रिम भुगतान भी कर दिया था।
तय समय के बाद भी नहीं पहुंचा माल
इसके उपरांत गत 22 सितंबर को व्यापारी द्वारा मंगाए गए ऑर्डर के अनुसार तेल के 345 बॉक्स बेस्ट प्राइस से रवाना किए गए। व्यापारी तक यह माल चार-पांच दिन में पहुंच जाना चाहिए था, लेकिन जब 29 सितंबर तक इसकी डिलीवरी नहीं हुई तो व्यापारी को चिंता हुई। उसने पहले रिटेल स्टोर में पता किया। जब वहां से उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उसने पुलिस को मामले की शिकायत की।
.jpg)
जांच के बाद प्रकरण दर्ज
मिसरोद पुलिस ने जांच में पाया कि बेस्ट प्राइस में दो वर्ष से काम कर रहे आशीष शर्मा और शिवम चतुर्वेदी को माल को इंदौर पहुंचाने का काम दिया गया था। लेकिन उन्होंने इंदौर माल भेजने के बजाय भोपाल में ही आजाद मार्केट के एक व्यापारी तक माल पहुंचा दिया। पुलिस ने जांच के बाद दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।

