मोदी ने संस्कृत में रामायण की प्रस्तुत झलकियों की सराहना की






रियो डि जनेरियो
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ब्राजील के रियो डि जेनेरियो में विश्व विद्या गुरुकुलम में छात्रों द्वारा संस्कृत में रामायण की प्रस्तुत की गयी झलकियां को देखकर उनकी सराहना की है।
श्री मोदी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा ‘जोनास मैसेट्टी और उनकी टीम से मुलाकात हुई। मैंने मनकीबात कार्यक्रम के दौरान वेदांत और गीता के प्रति उनके जुनून के लिए उनका उल्लेख किया था। उनकी टीम ने संस्कृत में रामायण की झलकियाँ प्रस्तुत कीं। यह सराहनीय है कि कैसे भारतीय संस्कृति पूरी दुनिया में प्रभाव डाल रही है।’ श्री मोदी ब्राजील में जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने गए थे।

 









Related Articles

Latest Articles