सीएम विष्णुदेव साय ने CRPF कैंप में बिताई रात, जवानों को परोसा खाना, ऐसा करने वाले छत्‍तीसगढ़ के पहले मुख्यमंत्री

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अपने बस्तर दौरे के दौरान इतिहास रच दिया। बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक के बाद, उन्होंने सुकमा जिले के सेड़वा स्थित सीआरपीएफ 241 बस्तियां बटालियन का दौरा किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने सुरक्षा बल के जवानों से मुलाकात कर उनके साहस और योगदान को सलाम किया।

बस्तर दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने सोमवार को बस्तर विकास प्राधिकरण की बैठक के बाद शाम को सेड़वा स्थित सीआरपीएफ 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे, यहां उन्होंने सुरक्षा बल के जवानों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया। सीएम ने जवानों को भोजन परोसा और उनके साथ बैठकर भोजन किया। रात उन्होंने सीआरपीएफ कैंप में बिताई। ऐसा करने वाले वे प्रदेश के पहले मुख्यमंत्री हैं।naidunia_image

कैंप के अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री साय के बटालियन हेड क्वार्टर पहुंचने पर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होंने सीआरपीएफ की वर्दी पहनकर बटालियन में पदस्थ जवानों और अधिकारियों से मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया।naidunia_image

इस अवसर पर बटालियन में तैनात सीआरपीएफ की महिला व पुरुष कमांडो ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री ने जवानों को खाना भी परोसा और उनके साथ भोजन भी किया। उन्होंने सीआरपीएफ कैम्प में रात्रि विश्राम किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ डीजीपी अशोक जुनेजा, बस्तर आइजीपी सुंदरराज पी., बस्तर कलेक्टर हरीश एस., बस्तर एसपी शलभ सिन्हा उपस्थित थे।

Related Articles

Latest Articles