गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में गिरफ्तार किया है। वह 14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग मामले में वांछित आरोपी है। इसके अलावा अनमोल का नाम सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी जुड़ा है। एनआईए ने उस पर 10 लाख रुपये का इनाम रखा है।
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग हुई थी। इसकी जिम्मेदारी अनमोल बिश्नोई ने ली थी। पंजाब सिंगर सिद्धू मूसेवाला और बाबा सिद्दीकी की हत्या में भी इसका नाम जुड़ा था। अनमोल पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने 10 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था। अनमोल एनआईए का मोस्ट वांटेड अपराधी है।
लॉरेंस गैंग में संभालता है मुख्य भूमिका
अनमोल बिश्नोई लॉरेंस गैंग के मुखिया लॉरेंस बिश्नोई का छोटा भाई है। वह गैंस में मुख्य जिम्मेदारी निभाता है। उसको भाणु के नाम से जाना जाता है। आपराध की दुनिया में उसने पहली बार कदम 2012 में रखा था। उस पर 2012 में पंजाब के अबोहर में हमले, मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। फिर 2015 तक उसके ऊपर पंजाब में 6 से अधिक मामलों में दर्ज हो चुके थे। अनमोल पर अभी पूरे देश में 22 मामले दर्ज हैं, जिनमें हत्या, टारगेट किलिंग, फिरौती और आर्म्स एक्ट जैसी गंभीर धाराएं शामिल हैं।
सलमान को मारने के लिए मंगवा रहा था AK-47
मुंबई पुलिस ने जांच में खुलासा किया था कि लॉरेंस गैंग सलमान खान पर अब तक का सबसे बड़ा हमला करने की कोशिश कर रहा था। नवी मुंबई की पुलिस ने 1 जून को सलमान को मारने के इरादे से आए चार लोगों को गिरफ्तार किया। यह पनवेल में सलमान खान की कार पर हमला करने वाले थे।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूरी प्लानिंग कर ली थी। वह पाकिस्तान से AK-47 और तुर्की मेड जिगाना पिस्टल मंगवाने वाले थे। इस पिस्टल से पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुई थी। चारों ने सलमान के फार्म हाउस, शूटिंग स्पॉट्स और गोरेगांव फिल्म सिटी की रेकी की थी।