मध्य प्रदेश के नरसिंपुर के गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेंद्र सिंह नागेश ने नवरात्र पर घोषणा की है। कहा, कि गोटेगांव क्षेत्र में बेटी के जन्म पर 1,000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। घोषणा के साथ, गोटेगांव क्षेत्र में बेटी के जन्म का उत्सव और भी खास हो गया है। नवरात्र के अवसर पर यह योजना एक नई शुरुआत है।
बेटी के जन्म पर 1,000 रुपये की आर्थिक मदद
विधायक नागेश ने कहा, कि गोटेगांव क्षेत्र में बेटी के जन्म पर 1,000 रुपये की आर्थिक मदद प्रदान की जाएगी। इस योजना का उद्देश्य बेटियों के जन्म को प्रोत्साहित करना और समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना है। बेटियों का जन्म बड़े सौभाग्य से होता है। यह पहल इसलिए की जा रही है, कि बेटियों के जन्म पर उनके माता-पिता को सम्मान और सहयोग मिले।
योजना की प्रेरणा उन्हें उनकी माता से मिली
नागेश ने बताया कि इस योजना की प्रेरणा उन्हें उनकी माता से मिली। उन्होंने कहा, आज सुबह मेरी माता ने मुझे प्रेरित किया, कि बेटियों के जन्म पर कुछ खास करना चाहिए। जब तक मैं विधायक हूँ, गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र की हर नवजात बेटी के जन्म पर यह सहायता दी जाएगी।
गोटेगांव क्षेत्र में बेटी के जन्म का उत्सव और भी खास
इस घोषणा के साथ, गोटेगांव क्षेत्र में बेटी के जन्म का उत्सव और भी खास हो गया है। नवरात्रि के अवसर पर यह योजना एक नई शुरुआत और बेटियों के प्रति सम्मान का प्रतीक बन रही है। यह पहल क्षेत्रवासियों के बीच काफी सराही जा रही है और बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान को भी नया आयाम दे रही है।