दमोह जिले के बटियागढ़ क्षेत्र में एक युवक ने उफनते नाले को सिर पर बाइक उठाकर पार किया, जिसका वीडियो वायरल हो गया है। बारिश और बाढ़ के दौरान युवक ने जोखिम भरे इस कदम से नाले को 100 मीटर तक पार किया, जिससे उसे मध्यप्रदेश का बाहुबली कहा जा रहा है। हालांकि, यह खतरनाक कार्य किसी को भी नहीं करना चाहिए।
दरअसल, बाढ़ के पानी से अपनी बाइक बचाने के लिए एक युवक ने बाइक को सिर पर उठा लिया। इतना ही नहीं उसने उसी हालत में उफान पर आए जंगली नाले को गहरे पानी से होकर पार किया। वह सुरक्षित स्थान तक पहुंच गया। नाला पार करते समय बीच में एक दो बार उसका संतुलन भी बिगड़ा, लेकिन उसने खुद को संभाल लिया। वह वहां से सुरक्षित निकल आया। इस अद्भुत नजारे का वीडियो गुरुवार को सोसल मीडिया पर वायरल हुआ है। लोग इसे बाहुबली का नाम दे रहे हैं, लेकिन यह एक जोखिम भरा कदम है। बारिश के दौरान किसी को भी ऐसा कारनामा नहीं करना चाहिए।
100 मीटर तक सिर पर बाइक रखकर चला
युवक बटियागढ़ ब्लॉक का रहने वाला है। बताया जा रहा है कि युवक बुधवार दोपहर बाइक से मगरोन गया था। इस दौरान भी इसी तरह उफनते नाले में बाइक सिर पर रखकर लेकर गया था। वह वापस मगरोन से लौट रहा था, तभी सुनवाहा के पास पढ़ने वाले बकरऊ नाले पर पानी था। उसे पार करने के लिए उसने अपनी बाइक को सिर पर उठाकर चल पड़ा। कमर तक पानी में करीब 100 मीटर तक सिर पर बाइक रखकर वह चला। उसके बाद दूसरे किनारे पहुंचकर घर के लिए निकल गया। इस दौरान कुछ लोगों ने इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।