सितंबर में आईपीओ की बारिश शुरू हो गई है। करीब एक दर्जन कंपनियां आरंभिक सार्वजनिक निर्गम यानी IPO के जरिए बाजार से करीब 20,000 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में हैं। मुख्य आईपीओ में बजाज हाउसिंग फाइनेंस सबसे बड़ा है। इसका साइज 6,560 करोड़ रुपये है। हाउसिंग फाइनेंस कंपनी का आईपीओ 9 सितंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुला और 11 सितंबर को बंद होगा। आईपीओ का प्राइस बैंड 66 रुपये से 70 रुपये प्रति शेयर है।
पीएन गाडगिल ज्वैलर्स IPO के जरिए 1,100 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इस इश्यू का प्राइस बैंड 456-480 रुपये निर्धारित किया गया है। यह 10 सितंबर यानी आज खुलेगा और 12 सितंबर को बंद होगा।
किसका कितना प्राइस बैंड
ट्रेलर एक्सल और सस्पेंशन असेंबली की मैन्यूफैक्चरिंग और सप्लाई में लगी एक कंपनी क्रॉस लिमिटेड का IPO 9 सितंबर को खुला और 11 सितंबर को बंद होगा। कंपनी 500 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इसका प्राइस बैंड 228 रुपये से 240 रुपये है। टॉलिन्स टायर्स 230 करोड़ रुपये जुटा रही है। आईपीओ सोमवार को खुला और बुधवार को बंद होगा। इश्यू के लिए प्राइस बैंड 215 रुपये से 226 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है।
एसएमई आईपीओ भी कतार में
सितंबर में आने वाले कुछ एसएमई आईपीओ में विजन इंफ्रा इक्विपमेंट सॉल्यूशंस (106 करोड़ रुपये), आदित्य अल्ट्रा स्टील (46 करोड़ रुपये), ट्रैफिकसोल आईटीएस टेक्नोलॉजीज (45 करोड़ रुपये), शेयर समाधान (24 करोड़ रुपये), एसपीपी पॉलिमर्स (24 करोड़ रुपये), गजानंद इंटरनेशनल (21 करोड़ रुपये), शुभश्री बायोफ्यूल्स एनर्जी (17 करोड़ रुपये) और एक्सीलेंट वायर्स एंड पैकेजिंग (12 करोड़ रुपये) शामिल हैं।
एनएसई और बीएसई से उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार इस साल 1 अप्रैल से अब तक 108 एसएमई आईपीओ बाजार में आए हैं, जिनसे करीब 3,903 करोड़ रुपये जुटाए गए हैं। इनमें से 99 आईपीओ प्रीमियम पर लिस्ट हुए और सिर्फ 6 नुकसान के साथ लिस्ट हुए।
8 कर्मचारी 2 शोरूम वाली कंपनी ने सबको किया हैरान
दिल्ली की एक कंपनी रिसोर्सफुल ऑटोमोबाइल्स ने 11.99 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया। इस इश्यू को 418 गुना अधिक सब्सक्राइब किया गया और करीब 5,000 करोड़ रुपये की बोलियां मिलीं। हैरान करने वाली बात यह है कि इस बाइक डीलरशिप फर्म के पास सिर्फ 8 कर्मचारी हैं और “सावनी ऑटोमोबाइल” नाम से दो शोरूम हैं। कंपनी ने फरवरी 2024 को समाप्त अवधि के लिए 17.23 करोड़ रुपये के टर्नओवर पर 1.52 करोड़ रुपये का लाभ कमाया।
इस आईपीओ ने चौंकाया
पश्चिम बंगाल स्थित एस्थेटिक इंजीनियर्स, जो 26.47 करोड़ रुपये के आईपीओ के साथ आई थी। इसको 705 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। इसे 18,000 करोड़ रुपये से अधिक की बोलियां मिलीं। शेयर 58 रुपये के आईपीओ प्राइस के मुकाबले 110.20 रुपये पर लिस्ट हुआ। मार्च 2024 को समाप्त वर्ष के लिए कंपनी का नेट प्रॉफिट 5.02 करोड़ रहा जबकि, कंपनी ने कुल 60.79 करोड़ रुपये का कारोबार किया।