अंबानी ने हासिल किया खोया हुआ रुतबा, अमीरों की लिस्ट में और लुढ़के अडानी

दुनिया के अमीरों की लिस्ट में रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी एक दिन पहले ही जिस रुतबे को गंवाया था, उसे अब वह वापस पा लिए हैं। एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी ने एनवीडिया के जेनसेन हुआंग को एक बार फिर पीछे छोड़ दिया है। हालांकि, एशिया के दूसरे सबसे रईस गौतम अडानी ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में अब लुढ़क कर 15वें पोजीशन पर आ गए हैं।

जेनसेन हुआंग के नेटवर्थ में सोमवार को 4.67 अरब का इजाफा हुआ और मंगलवार को उनकी संपत्ति 2.35 अरब डॉलर कम हो गई। इसका फायदा अंबानी को मिला और वह 113 अरब डॉलर के साथ अमीरों की लिस्ट में फिर से 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं। हुआंग 112 अरब डॉलर के साथ 12वें स्थान पर हैं।

अंबानी के नेटवर्थ में मंगलवार को 70 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ। वहीं, गौतम अडानी की संपत्ति में 27 मिलियन डॉलर की बढ़त दर्ज की गई। अडानी अब 105 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ 15वें स्थान पर हैं। इनसे ऊपर माइकल डेल हैं, जिनके पास 106 अरब डॉलर की संपत्ति है। 13वें पर अमानिको ऑर्टेगा हैं, जिनके पास 106 अरब डॉलर का नेटवर्थ है।

मंगलवार को अरबपतियों के नेटवर्था में बढ़त के मामले में टॉप पर जापान के Tadashi Yanai रहे। दुनिया के 28वें नंबर के इस अरबपति की संपत्ति में 1.89 अरब डॉलर का इजाफा हुआ और अब उनका नेटवर्थ 46.2 अरब डॉलर हो गया है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक इस लिस्ट में बर्नार्ड अर्नाल्ट दूसरे नंबर पर रहे। दुनिया के तीसरे सबसे रईस इस अरबपति की संपत्ति 1.80 अरब डॉलर बढ़कर अब 199 अरब डॉलर हो गई है। इसके बाद अमानिको ऑर्टेगा का नंबर आता है। इनका नेटवर्थ 1.73 अरब डॉलर बढ़कर 106 अरब डॉलर हो गया है।

टॉप लूजर्स

चीन के कॉलिन हुआंग टॉप लूजर रहे। इनकी संपत्ति 2.43 अरब डॉलर घटकर 50.8 अरब डॉलर रह गई है। जबकि, अमेरिका के जेनसेन हुआंग ने मंगलवार को 2.35 अरब डॉलर गंवाए। इसके बाद दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क की संपत्ति में 1.26 अरब डॉलर की सेंध लगी।

Related Articles

Latest Articles