Bhopal में DSP के साले की मौत का मामला हत्या में तब्दील, दो आरक्षक बने आरोपी

Bhopal में DSP के साले की मौत का मामला हत्या में तब्दील, दो आरक्षक बने आरोपी

भोपाल के पिपलानी थाना क्षेत्र में हुए डीएसपी के साले की मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। शुरुआती जांच में इसे हार्ट अटैक (Bhopal) से मौत माना जा रहा था, लेकिन शॉर्ट पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मारपीट से हुई मौत की पुष्टि के बाद अब इस केस को हत्या में तब्दील कर दिया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपी आरक्षकों के खिलाफ धारा 103(1) के तहत हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

कौन हैं आरोपी पुलिसकर्मी?

मृतक उदित गायकी (22 वर्ष) की मौत के मामले में दो पुलिसकर्मियों — संतोष बामनिया और सौरभ आर्य — को आरोपी बनाया गया है। इन दोनों पर आरोप है कि उन्होंने उदित की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी हालत बिगड़ गई और बाद में उसकी मौत हो गई। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, रिपोर्ट आने के बाद यह साफ हुआ कि मौत की वजह हार्ट अटैक नहीं बल्कि शारीरिक चोटें थीं।

घटना की पूरी कहानी

यह घटना गुरुवार-शुक्रवार की रात करीब 1:15 बजे पिपलानी के इंद्रपुरी सी-सेक्टर स्थित श्रेयस कोचिंग सेंटर के पास हुई। उदित अपने दोस्तों अक्षत भार्गव और दीपेश बरकड़े के साथ कार में घूम रहा था। इस दौरान नाइट पेट्रोलिंग पर तैनात आरक्षक संतोष बामनिया और सौरभ आर्य ने उन्हें रोका। बहस बढ़ने पर उदित वहां से भागने लगा, लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसे पकड़कर बुरी तरह पीटा, यहां तक कि उसकी शर्ट भी फट गई। गवाहों के अनुसार, डंडों से लगातार प्रहार किए गए, जिसके बाद उदित की हालत खराब हो गई।

दोस्तों ने पहुंचाया अस्पताल, डॉक्टरों ने किया मृत घोषित

मारपीट के बाद तीनों दोस्त वहां से हथाईखेड़ा डैम और फिर खजूरी सड़क की ओर निकल गए। रास्ते में उदित की तबीयत बिगड़ने पर उसे तुरंत साईं अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पहले माना गया कि उसे हार्ट अटैक आया, लेकिन बाद की जांच ने सच्चाई उजागर कर दी।

आक्रोश और थाने का घेराव

घटना के बाद पीड़ित परिवार और पूर्वी समाज के लोगों में गुस्सा फैल गया। सैकड़ों लोग पिपलानी थाने पहुंच गए और आरोपियों पर तुरंत कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शनकारियों (Bhopal) ने कहा कि अगर पुलिस खुद अपराध करेगी, तो आम लोगों को न्याय कैसे मिलेगा। परिजनों की मांग पर पुलिस ने अंततः हत्या का केस दर्ज किया।

अधिकारियों की सख्त निगरानी में जांच

वरिष्ठ पुलिस अधिकारी लगातार इस मामले (Bhopal) की निगरानी कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी जल्द की जाएगी, और विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पूरी सच्चाई सामने आएगी। अधिकारियों ने यह भी कहा है कि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।