मध्य प्रदेश के खरगोन (Khargone) जिले के भीकनगांव में स्कूल बस (School Bus Accident) पलटने से एक दर्जन से ज्यादा बच्चे (Child Safety) घायल (Injury Report) हो गए। घटना शनिवार सुबह 9 बजे की है। हालांकि, कोई भी बच्चा गंभीर घायल नहीं बताया जा रहा है। बड़ा हादसा टल गया। मौके पर सूचना मिलते ही पुलिस और स्थानीय अधिकारी पहुंच गए थे।
सभी बच्चों को ग्रामीणो की मदद से भीकनगांव अस्पताल पहुंचाया गया। बच्चों के हाथ, पैर और शरीर में फिलहाल मामूली चोट बताई जा रही है। सभी घायल बच्चों का भीकनगांव अस्पताल में ही प्रारंभिक उपचार किया जा रहा है। तेज रफ्तार बस अचानक अनियंत्रित होकर पलटना बताया जा रहा है। स्कूल बस आसपास के गांवों से बच्चो को लेकर भीकनगांव स्थित ज्ञानदीप स्कूल (Education Matters) लेकर आ रही थी। मौके पर पुलिस बल पहुंच गया था। पुलिस ने सभी बच्चों को ग्रामीणों की मदद से भीकनगांव पहुंचाया।